A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली हिंसा: एलएनजेपी अस्पताल में गुरुवार रात से नहीं आया कोई नया मामला

दिल्ली हिंसा: एलएनजेपी अस्पताल में गुरुवार रात से नहीं आया कोई नया मामला

दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद अस्पतालों में घायलों को लाये जाने का सिलसला अब थम गया है। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में गुरुवार रात से कोई भी नया मरीज नही लाया गया है।

दिल्ली हिंसा: एलएनजेपी अस्पताल में गुरुवार रात से नहीं आया कोई नया मामला- India TV Hindi दिल्ली हिंसा: एलएनजेपी अस्पताल में गुरुवार रात से नहीं आया कोई नया मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में 24 और 25 फरवरी को हुई हिंसा के बाद अस्पतालों में घायलों को लाये जाने का सिलसला अब थम गया है। दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल(एलएनजेपी) में गुरुवार रात से कोई भी नया मरीज नही लाया गया है। अस्पताल के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर रितु सक्सेना ने बताया, "गुरुवार रात 10.00 बजे के बाद से हिंसा से प्रभावित एक भी नया मरीज या घायल व्यक्ति अस्पताल नही लाया गया है। 24 और 25 फरवरी के हिंसा के बाद एलएनजेपी अस्पताल में 56 घायल लोग लाये गये थे, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जा चुका है।"

डिप्टी सीएमओ के मुताबिक, "गोली लगने से घायल लोगों में से 3 की मौत हो चुकी है जबकि दो का उपचारर चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है। 40 लोग पत्थरबाजी में घायल बताये गए हैं। उनकी हालत अभी अभी स्थिर हैं।"

इस बीच दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में मरने वालों की संख्या 35 होने के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली के नार्थ ईस्ट इलाके में 24 और 25 फरवरी की हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे। शुक्रवार को आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 में चार घंटे की ढील दी है,जिससे लोगों को सहुलियत हो सके। इस बीच दिल्ली के कई इलाके में गुरुवार से माहौल सुधरने लगा है। जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है और लोग रोजमर्रा के काम मे मशगूल होने लगे हैं।

Latest India News