A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गर्मी की छुट्टियों में पाना है रेल में कंफर्म टिकट, तो रेलवे रिजर्वेशन में करें इसका इस्तेमाल

गर्मी की छुट्टियों में पाना है रेल में कंफर्म टिकट, तो रेलवे रिजर्वेशन में करें इसका इस्तेमाल

भारतीय रेल में अलग–अलग कोटा के तहत ऑनलाइन भी बुकिंग करवाई जा सकती है। इतना ही नहीं कुछ श्रेणियों में रेल टिकट पर भी छूट मिलता है।

गर्मी की छुट्टियों में पाना है रेल में कंफर्म टिकट, तो रेलवे रिजर्वेशन में करें इसका इस्तेमाल

सीनियर सिटीजन कोटा
किसे मिलता है – सीनियर सिटीजन्स’ 60 साल से ऊपर के मेल या 58 साल से ज्यादा की उम्र के फीमेल यात्री।
क्या चाहिए होगा – बर्थ या सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट।

हाई ऑफिशल या हेडक्वॉर्टर कोटा
किसे मिलता है – रेल अधिकारी, ब्यूरोक्रेटस, हाई रैंक ऑफिसर्स और अन्य वीआईपीस।
क्या चाहिए होगा – संबंधित पद पर होने का प्रूफ। ये कोटा पहले आओ, पहले पाओ और सीनियारटी के आधार पर मिलता है।

फॉरेन टूरिस्ट कोटा
किसे मिलता है – विदेशों से आए लोगों को।
क्या चाहिए होगा – पासपोर्ट, वीजा और उनके देश का आईडी प्रूफ। साथ ही यह भी जानिए कि इस तरह के कोटे का फायदा लेने के लिए आपको कौन से डॉक्युमेंट्स लगाना होंगे।

डिफेंस कोटा
किसे मिलता है – आर्मी (नेवी, एयरफोर्स और थल सेना) सीआरपीएफ जैसी कोई भी स्पेशल फोर्स या भारतीय डिफेंस सर्विसेज के वर्तमान या रिटायर्ड कर्मचारी।
क्या चाहिए होगा – डिफेंस आईडी प्रूफ और नंबर या वारंट या फॉर्म डी।

पार्लियामेंट हाउस कोटा
किसे मिलता है – पार्लियामेंट सदस्यों। केंद्र या राज्य सरकारों के मंत्री। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज। विधायकों को।
क्या चाहिए होगा – पद से संबंधित सरकार द्वारा जारी हुआ आईडी कार्ड या सर्टिफिकेट।

अगले स्लाईड में जानें लेडीज और युवा कोटा के बारे में

Latest India News