A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में 10% आरक्षण मिलेगा

हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में 10% आरक्षण मिलेगा

हरियाणा के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण का कोटा दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी व एडिड कालेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में 10% आरक्षण मिलेगा- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में 10% आरक्षण मिलेगा

हरियाणा: हरियाणा सरकार ने राज्‍य के शिक्षण संस्‍थानों में कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आरक्षण पर बड़ा फैसला लिया है। अब हरियाणा के सभी सरकारी, निजी और सरकारी अनुदान प्राप्त कालेजों में दाखिलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। प्रदेश के कोटे और केंद्रीय कोटे के तहत दस 10 फीसद आरक्षण का लाभ अलग-अलग दिया जाएगा।

हरियाणा के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को भी एडमिशन में 10 प्रतिशत आरक्षण का कोटा दिया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी व एडिड कालेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हरियाणा के कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को एडमिशन में आरक्षण दिए जाने को लेकर जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी, निजी व एडिड कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि कालेजों में विद्यार्थियों के एडमिशन के दौरान स्टेट-कोटा व सैंट्रल-कोटा, दोनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

Latest India News