A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बांद्रा (टर्मि.)-दिल्ली समेत इन खास रूटों पर चलेंगी कई और नयी स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

बांद्रा (टर्मि.)-दिल्ली समेत इन खास रूटों पर चलेंगी कई और नयी स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पश्चिम रेलवे ने विशेष रूटों पर यात्रा के लिए भारी मांग के मद्देनजर 8 से अधिक अलग-अलग रूटों पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

बांद्रा (टर्मि.)-दिल्ली समेत इन खास रूटों पर चलेंगी कई और नयी स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RAILMININDIA बांद्रा (टर्मि.)-दिल्ली समेत इन खास रूटों पर चलेंगी कई और नयी स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

Indian Railways New Special Train latest News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पश्चिम रेलवे ने विशेष रूटों पर यात्रा के लिए भारी मांग के मद्देनजर 8 से अधिक अलग-अलग रूटों पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने जिन रूटों पर नई स्पेशल ट्रेने चलाने का ऐलान किया गया है, उनमें बांद्रा (ट.)-हिसार, बांद्रा (टर्मि.)-भगत की कोठी, बांद्रा (टर्मि.)-दिल्ली सराय रोहिल्ला, बांद्रा (टर्मि.)-वेरावल, ओखा-तूतीकोरिन, पोरबंदर-सिकंदराबाद, पोरबंदर-कोच्चुवेली और हापा-मडगांव, समेत कई रूट शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि पश्चिमी रेलवे द्वारा किन ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें: Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत पर मंगलवार को आएगा फैसला, कोर्ट में सुनवाई पूरी

 

  1. ट्रेन संख्या 09215 बांद्रा (ट.)-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन) 22 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को बांद्रा (टर्मि.) से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन 12.30 बजे हिसार पहुंचेगी
  2. ट्रेन संख्या 09216 हिसार-बांद्रा (टर्मि.) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन) 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को 15.10 बजे हिसार से लगेगी और अगले दिन 15.20 बजे बांद्रा (टर्मि.) पहुंचेगी। 
  3. ट्रेन संख्या 02965 बांद्रा (टर्मि.)-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन) 26 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को 25.55 बजे बांद्रा (टर्मि.) चलेगी और अगले दिन 16.00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  4. ट्रेन संख्या 02966 भगत की कोठी-बांद्रा (टर्मि.) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन) 27 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को 18.55 बजे भगत की कोठी से चलेगी और अगले दिन 11.20 बजे बांद्रा (टर्मि.) पहुंचेगी।
  5. ट्रेन संख्या 02949 बांद्रा (टर्मि.)-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन) 24 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को 12.15 बजे बांद्रा (टर्मि.) से चलेगी और अगले दिन 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।
  6. ट्रेन संख्या 02950 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा (टर्मि.) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (हफ्ते में एक दिन) 25 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को 16.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलेगी और अगले दिन 15.00 बजे बांद्रा (टर्मि.) पहुंचेगी।
  7. ट्रेन संख्या 02217 बांद्रा (टर्मि.)-वेरावल स्पेशल (रोजाना) 24 फरवरी से 13.40 बजे बांद्रा (टर्मि.) से चलेगी और अगले दिन 07.20 बजे वेरावल पहुंचेगी।
  8. ट्रेन संख्या 02218 वेरावल-बांद्रा (टर्मि.) स्पेशल (रोजाना) 23 फरवरी से 11.50 बजे वेरावल से चलेगी और अगले दिन 05.45 बजे बांद्रा (टर्मि.) पहुंचेगी।
  9. ट्रेन संख्या 09204 पोरबंदर-सिकंदराबाद स्पेशल (हफ्ते में एक दिन) 23 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को 00.50 बजे पोरबंदर से चलेगी और अगले दिन 08.20 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
  10. ट्रेन संख्या 09203 सिकंदराबाद-पोरबंदर स्पेशल (हफ्ते में एक दिन) 24 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को 15.00 बजे सिकंदराबाद से चलेगी और अगले दिन 22.05 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
  11. ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर से कोच्चुवेली सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये ट्रेन 25 फरवरी से हर गुरुवार शाम के 18.40 बजे पोरबंदर रेलवे स्टेशन से चलेगी और शनिवार को दोपहर 15.05 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पहुंचेगी।
  12. ट्रेन संख्या 09261 कोच्चुवेली से पोरबंदर सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन)- ये स्पेशल गाड़ी 28 फरवरी से हर रविवार को कोच्चुवेली रेलवे स्टेशन से 11.10 बजे चलेगी और मंगलवार को सुबह 07.25 बजे पोरबंदर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
  13. ट्रेन संख्या 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन) हर बुधवार को 21:40 बजे हापा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21:00 बजे मडगांव पहुंचेगी। यह ट्रेन 24 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी। 
  14. ट्रेन संख्या 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक दिन) प्रत्येक शुक्रवार को मडगांव से 11:20 बजे छूटेगी और अगले दिन प्रातः 09:35 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 फरवरी से अगली सूचना तक चलेगी।
  15. ट्रेन संख्या 09568- ओखा से तूतीकोरिन स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 2 अप्रैल से शुरू होगा। ये ट्रेन हर शुक्रवार को 00.55 बजे ओखा से चलेगी और रविवार को 04.45 बजे तूतीकोरिन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
  16. ट्रेन संख्या 09567- तूतीकोरिन से ओखा स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)- इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 4 अप्रैल से शुरू होगा। ये ट्रेन हर रविवार को 22.00 बजे तूतीकोरिन से चलेगी और बुधवार को 3.35 बजे ओखा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: 

Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत पर मंगलवार को आएगा फैसला, कोर्ट में सुनवाई पूरी

भारतीय रेलवे चलाएगा 8 और नई स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग-स्टॉपेज समेत पूरी जानकारी

ओखा-एर्नाकुलम क्लोन ट्रेन (साप्ताहिक) की सुविधा, 3 मार्च से 28 अप्रैल तक 18 ट्रिप लगाएगी

ट्रेन संख्या 06437 साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 3 मार्च से 28 अप्रैल तक हर बुधवार सुबह 6.45 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 23.55 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 06438 साप्ताहिक क्लोन स्पेशल 28 फरवरी से 25 अप्रैल तक हर रविवार शाम 19.35 बजे एर्नाकुलम जंक्शन से प्रस्थान करेगी और मंगलवार शाम 16.40 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंबालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आणंद, वड़ोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, माणगांव, रत्नागिरि, कनकवली, थिविम, मडगांव, कारवार, होन्नावर, भटकल, बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, सुरतकल, मंगलौर जंक्शन, कासरगोड, कान्हांगद, पयन्नूर, कन्नूर, टेलिचेरी, वडकारा, क्विलांडी, कोझिकोड, परपनंगडी, तिरूर, कुट्टिपुरम, पट्टांबी, शोरानूर, थ्रिसूर और अलुवा स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 06437 का कन्नपुरम और फेरोक स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 06437 की बुकिंग 21 फरवरी से होगी।

ये भी पढ़ें: 

खुशखबरी: देश के कई रूटों पर चलेंगी नई स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

अगले हफ्ते कई जगहों पर घंटों रुकेंगी ये रेल गाड़ियां

यहां से लें पूरी जानकारी, इन नियमों का रखें ध्यान

उपरोक्त सभी विशेष ट्रेनों में केवल आरक्षित श्रेणी के डिब्बे होंगे। चलाई जाने वाली ये ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व होंगी, जिनमें यात्रा से पहले यात्रियों को अपना टिकट कंफर्म कराना होगा। इसके अलावा यात्रा के दौरान रेलयात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। रेल यात्री उपरोक्त ट्रेनों के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की विस्तृत समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही रेलवे के वेबसाइट (http://enquiry.indianrail.gov.in/) पर पूरी जानकारी ले सकते हैं या NTES एप की भी मदद ले सकते हैं। रेल यात्रियों को रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन आदि सहित कोविड-19 से संबंधित राज्य एवं केंद्र सरकार के सभी नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है। 

जानिए कब घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, बीजेपी सांसद ने दी जानकारी

Latest India News