A
Hindi News भारत राष्ट्रीय खुशखबरी! अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

खुशखबरी! अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

कई स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव किया गया है। उत्तर रेलवे ने चार ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज देने की घोषणा की है। 

खुशखबरी! अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट- India TV Hindi Image Source : INDIA TV खुशखबरी! अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइमिंग और रूट

नई दिल्ली: कोरोना काल में रेल यातायात ठप होने के बाद अब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जहां एक-एक कर अधिकांश ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है वहीं कई स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज में भी परिवर्तन किया है। उत्तर रेलवे ने चार ट्रेनों को अतिरिक्त स्टॉपेज देने की घोषणा की है। दिल्ली-कामाख्या-दिल्ली (05955/05956), पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02801/02802), पुरी-आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (02875/02876), और भुवनेश्वर आनंद विहार-भुवनेश्वर (02819/ 02820) को निम्नलिखित स्टेशनों पर अस्थाई स्टॉपेज दिया गया है। 

दिल्ली-कामाख्या-दिल्ली (05955/05956)
इस ट्रेन को अब समसी स्टेशन पर भी अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। कमाख्या से दिल्ली जानेवाली स्पेशल ट्रेन (05955) रात के दो बजकर 28 मिनट पर मिनट पर समसी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन इस स्टेशन पर दो मिनट के लिए रूकेगी और 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना हो जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन  (05956) रात के 12 बजकर 43 मिनट पर समसी स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 12 बजकर 45 मिनट पर यहां से रवाना होगी। 17 फरवरी से इस ट्रेन का ठहराव समसी स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। 

पढ़ें:- कहीं बारिश और तूफान का अलर्ट तो कहीं बर्फबारी का अनुमान, जानिए अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल

पुरी-नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02801/02802)
यह ट्रेन अब झाड़ग्राम स्टेशन पर भी रुका करेगी। इस स्टेशन पर इसे अस्थायी तौर पर अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। पुरी से दिल्ली जानेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (02801) सुबह 4 बजकर 36 मिनट पर झाड़ग्राम स्टेशन पहुंचेगी। दो मिनट के स्टॉपेज के बाद सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर यह ट्रेन झाड़ग्राम स्टेशन से रवाना हो जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (02802) रात 9 बजकर 39 मिनट पर झाड़ग्राम स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद रात 9 बजकर 41 मिनट के लिए रवाना होगी। 16 फरवरी से यह ट्रेन झाड़ग्राम में रुकने लगेगी।

पढें:- खुशखबरी! कम किराये में आरामदायक सफर, रेलवे ने तैयार किए आधुनिक थ्री-टियर AC डिब्बे, जानिए क्या है खासियतें

पुरी-आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (02875/02876)
नीलांचल एक्सप्रेस को भी अब झाड़ग्राम स्टेशन पर अस्थायी तौर पर अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। पुरी से दिल्ली के आनंद विहार तक जानेवाली यह ट्रेन (02875) शाम 6 बजकर 03 मिनट पर झाड़ग्राम स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन शाम 6 बजकर 05 मिनट पर झाड़ग्राम स्टेशन से रवाना होगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (02876) दिन के साढ़े 10 बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर रवाना हो जाएगी। 17 फरवरी से इस ट्रेन का ठहराव झाड़ग्राम स्टेशन पर शुरू हो जाएगा।

पढ़ें: 40 दिनों से नहीं किया शव का अंतिम संस्कार, परिजनों ने प्रशासन के सामने रखी ये खास शर

भुवनेश्वर आनंद विहार-भुवनेश्वर (02819/ 02820)
नीलांचल एक्सप्रेस अब पुरुलिया स्टेशन पर भी रुका करेगी। इस ट्रेन को यहां पर अस्थायी तौर पर अतिरिक्त स्टॉपेज दिया गया है। नीलांचल एक्सप्रेस (02819) रात एक बजकर 18 मिनट पर पुरुलिया जंक्शन पर रुकेगी। यहां इस ट्रेन को दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। यह ट्रेन रात एक बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन (02820) रात 2 बजकर 28 मिनट पर पुरुलिया जंक्शन पर रुकेगी। यह ट्रेन दो मिनट ठहरने के बाद रात 2 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। ट्रेन संख्या 02819  का ठहराव पुरुलिया जंक्शन पर 15 फरवरी से शुरू हो गया है जबकि ट्रेन संख्या 02820 पुरुलिया जंक्शन पर 17 फरवरी से रुकेगी। 

Latest India News