A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे 1 मार्च से चलाएग 12 और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे 1 मार्च से चलाएग 12 और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे लगातार रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 और नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। उत्‍तर रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। 

भारतीय रेलवे चलाएग 12 और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल- India TV Hindi Image Source : INDIA TV भारतीय रेलवे चलाएग 12 और स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

Indian Railways News: भारतीय रेलवे लगातार रेलयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 12 और नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। उत्‍तर रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। रेलयात्रियों की सुवधिा के लिए रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित स्पेशल रेलगाड़ियां का संचालन करेगी। इन नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन से नई दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी आदि राज्य के लोगों को फायदा होगा। आप भी जानिए किन रूट पर कौन सी गाड़ी कितने समय चलेगी।  

ये भी पढ़ें: Indian Railways: 01 मार्च से चलेंगी अनारक्षित मेल एक्‍सप्रेस समेत ये रेलगाड़ियां, जानिए पूरी डिटेल

  1. ट्रेन संख्या 04321/04322 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी (सप्ताह में 04 दिन): ट्रेन संख्या 04321 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 01 मार्च 2021 से आगामी सूचना तक बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे भुज पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04322 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 01 मार्च 2021 से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार, वीरवार, शनिवार और रविवार को भुज से सांय 06.05  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गेटोर जगतपुरा, (04322 का एक तरफा ठहराव) गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारायणा, किशनगढ़, मदार जं., अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., दीशा, भिलड़ी, दियोदार, राधानपुर, शांतलपुर, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  2. ट्रेन संख्या 04311/04312 बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाडी (सप्ताह में 03 दिन): ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 02 मार्च 2021 से अग्रिम सूचना तक बरेली से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.00  बजे भुज पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी  02 मार्च 2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक  मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को भुज से दोपहर 03.50  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.35 बजे बरेली  पहुंचेगी। यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में मीलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, दिल्‍ली जं., दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली छावनी, पालम, गुडगांव, गढ़ी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी जं., खैरथल, अलवर, मालखेड़ा, (04311 का एक तरफा ठहराव) राजगढ़, बांदीकुई जं., दौसा, गिटोर जगतपुरा, (04312 का एक तरफा ठहराव) गाँधीनगर जयपुर, जयपुर जं., फुलेरा जं., नारायणा, किशनगढ़, मदार जं.,  ब्यावर,  सोजत रोड, मारवाड जं., फालना, आबुरोड, पालनपुर ज., महेशाणा, चांदलोडिया, (04311 का एक तरफा ठहराव) अम्बली रोड, वीरमगांव जं., धरंगधरा, हालवाड, समाखियाली, भचाउ, गांधीधाम, अदीपुर और अंजर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  3. ट्रेन संख्या 02753/02754 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल: 02753 नांदेड-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 06 अप्रैल 2021 से अग्रिम सूचना तक  प्रत्येक मंगलवार को नांदेड से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02754 हज़रत निजामुद्दीन-नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल  07.04.2021 से अग्रिम सूचना तक  प्रत्येक बुधवार को हज़रत निजामुद्दीन से रात्रि 10.40  बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.35 बजे नांदेड पहुंचेगी । मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी प्रभनी, जालना, औरंगाबाद, अंकई, मनमाड, जलगाँव, भोपाल, बीना, झाँसी तथा आगरा छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  4. ट्रेन संख्या 02049/02050 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फ़ैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन संख्या 02049-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-फ़ैजाबाद  सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार  को दोपहर 01.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.30 बजे फ़ैजाबाद पहुँचेगी। वापसी दिशा में 02050 फ़ैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल तत्काल प्रभाव से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को फ़ैजाबाद से रात्रि 10.45  बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 03.45  बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी  मार्ग में  अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, जंघई, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, ईटारसी,  भुसावल जं0, जलगांव, नासिक रोड और कल्याण स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
  5. ट्रेन संख्या 01801/01802 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखुपर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल: ट्रेन संख्या 01802 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 05.03.2021 से अग्रिम सूचना तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को सांय 04.05 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि  11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी । वापसी दिशा में 01801 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 03.03.2021 से  प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सांय 04.40  बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 02.00  बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह रेलगाड़ी  मार्ग में  देवरिया सदर, भटनी, मऊ, औरनिहार,  वाराणसी,  मिर्जापुर, प्रयागराज छियोकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिहंपुर, पिपरिया, इटारसी (01802 का एक तरफा ठहराव) खंडवा,  भुसावल जं0, नासिक रोड और कल्याण स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 
  6. ट्रेन संख्या 04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर प्रयागराज संगम दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी: ट्रेन संख्या 04101 प्रयागराज संगम-कानपुर दैनिक  स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.02.2021 से 30.04.2021 तक प्रयागराज संगम से सांय 04.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.05 बजे कानपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04102 कानपुर- प्रयागराज संगम दैनिक  स्पेशल रेलगाड़ी 26 फरवरी 2021 से  30 अप्रैल 2021 तक कानपुर से सुबह 09.40 बजे  प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.45 बजे प्रयागराज संगम पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी उन्नाव, बीघापुर, रघुराज सिंह, लालगंज, डलमऊ, जलालपुर धई, ऊँचाहार, गढी मानिकपुर, कुंडा हरनामगंज, लाल गोपालगंज, फाफामऊ और प्रयाग स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ये भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने 10 और ट्रेनों के चलाने का किया ऐलान, देखिए रूट-टाइमिंग समेत पूरी डिटेल

उपरोक्त सभी रेलगाड़ियां पूर्णत: आरक्षित रेलगाड़ियां हैं। सिर्फ आरक्षित टिकट लेकर ही यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इन ट्रेनों में यात्रा के लिए पैसेंजर्स को पहले से अपनी सीट रिजर्व करवानी होगी और यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। 

ये भी पढ़ें: 

डीयू में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

क्या 2100 रुपए के साथ नौकरी, लैपटॉप और मोबाइल दे रही है सरकार?

Latest India News