A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एक बिजनेसमैन को रॉ एजेंट बताने का ना'पाक' खेल, कुलभूषण को ISI ने फंसाया

एक बिजनेसमैन को रॉ एजेंट बताने का ना'पाक' खेल, कुलभूषण को ISI ने फंसाया

नई दिल्ली: पाकिस्तान में इन दिनों एक हिंदुस्तानी पाकिस्तान आर्मी की कैद में है। इस शख्स का नाम है कुलभूषण जाधव, जिसे पाकिस्तान ने रॉ एजेंट बताकर गिरफ्तार किया है। पाकिस्तान ने अपने इसी आरोप

bajwa

कुलभूषण को पाकिस्तान ने ईरान से अगवा किया ?

भारत सरकार ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव यकीनन एक भारतीय नागरिक है और नेवी में अफसर रह चुका है। उसके रिटायर होने के बाद से सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है। जाधव वीडियो में जो बातें कह रहा है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उसने जो भी कहा है, प्रेशर में कहा है। जाधव कानूनी तौर पर ईरान में बिजनेस करता था लेकिन उसे कस्टडी में लेकर दबाव डाला गया है। पाकिस्तान में उसकी मौजूदगी सवाल खड़े करती है। इससे ये शक पैदा होता है कि कहीं उसे ईरान से किडनैप तो नहीं किया गया?’

राजदूत को जाधव से क्यों नहीं मिलने दे रहा पाकिस्तान ?

भारत ने इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पाकिस्तान से एंबेसी के अफसरों की जाधव से मुलाकात कराने की इजाजत मांगी थी लेकिन पाकिस्तान ने भारत की ये मांग ठुकरा दी जबकि पराये मुल्क में भारतीय नागरिक को हिरासत में रखना अपने आप में इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पाकिस्तान के दावे में दम है तो एंबेसी के किसी अफसर को जाधव तक पहुंचने क्यों नहीं दिया जा रहा है।

देखे वीडियो-

Latest India News