A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम मोदी 20 जनवरी को भेजेंगे 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम मोदी 20 जनवरी को भेजेंगे 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को कल (बुधवार 20 जनवरी) को धन लाभ होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी करेंगे।

Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम मोदी 20 जनवरी को भेजेंगे 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए की वित्ती- India TV Hindi Image Source : FILE Pradhan Mantri Awas Yojana: पीएम मोदी 20 जनवरी को भेजेंगे 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को कल (बुधवार 20 जनवरी) को धन लाभ होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6.1 लाख लोगों को 2691 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 2691 करोड़ रु की वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में  से 6.1 लाख लाभार्थी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कल जारी करेंगे। 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PMGAY) एक सामुदायिक कल्याण योजना है। इस योजना को साल 2022 तक 'सबके लिए घर (हाउसिंग फॉर ऑल)' उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू किया गया है। देश के ग्रामीण इलाकों के लोगों को सस्ते घर दिलाने के लिए यह योजना शुरू की गयी है। PMAY-G के तहत सरकार ग्रामीण आबादी को सस्ते घर उपलब्ध कराने पर फोकस कर रही है।

पढ़ें- रेलवे ने आज किया कई ट्रेनें चलाने का ऐलान, देखें ट्रेनों की लिस्ट और बुकिंग का तरीका

पढ़ें- Tandav Web Series: महाराष्ट्र पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, सैफ अली खान और अमेजन.....

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में अगर आप होम लोन लेते हैं तो आपको उसके ब्याज पर 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। PMAY-G के तहत आप दो लाख रुपये तक का होम लोन ले सकते हैं। यह लोन आप ग्रामीण इलाके में घर बनाने से लेकर घर की मरम्मत या उसकी सजावट (प्लास्टर, टाइल्स लगाने आदि) के लिए भी ले सकते हैं।

होम लोन पाने वाले लाभार्थियों की सूची में अपना नाम ऐसे चेक करें-

  • सबसे पहले आप पीएमएवाई की वेबसाइट पर जायें। 
  • आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: https://pmaymis.gov.in/
  • इसके बाद ऊपर के टैब में सर्च बेनिफिशियरी टैब पर माउस ले जायें। 
  • यहां आपको नाम से लाभार्थी खोजें (सर्च बाय नेम) दिख जायेगा। 
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें इस नाम के सभी लोगों की सूची दिखेगी।  
  • आप अपने नाम पर क्लिक कर इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं। 

पढ़ें- भीषण ठंड, शीतलहर, भारी बर्फबारी; जानें कई दिनों के मौसम का हाल

पढ़ें- दाऊद इब्राहिम ने परिवार के प्रमुख सदस्यों को पाकिस्तान से बाहर भेजा

Latest India News