A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय रेलवे ने आज फिर किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने आज फिर किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

सेंट्रल रेलवे द्वारा जिन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है, यात्रियों को इनमें यात्रा करने के लिए न सिर्फ पहले से रिजर्वेशन करनावा होगा बल्कि यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।

new train list central railway mumbai cst kolahpur sikandrabad huzur sahib nanded pune pratapgarh hu- India TV Hindi Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/PIYUSHGOYAL भारतीय रेलवे ने आज फिर किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

मुंबई. भारतीय रेलवे लगातार ही यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है। अब सेंट्रल रेलवे द्वारा विभिन्न रूट्स पर कई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। सेंट्रल रेलवे द्वारा जिन स्टेशनों के बीच ट्रेनों का ऐलान किया गया है उनमें CST-कोल्हापुर, मुंबई-सिकंदराबाद, मुंबई- हुजूर साहिब नांदेड, पुणे से हुजूर साहिब नांदेड़ और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रतापगढ़ शामिल हैं। सेंट्रल रेलवे द्वारा जिन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है, यात्रियों को इनमें यात्रा करने के लिए न सिर्फ पहले से रिजर्वेशन करनावा होगा बल्कि यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा। आइए आपको बतातें हैं सेंट्रल रेलवे द्वारा किन ट्रेनों का ऐलान किया गया है।

पढ़ें- Galwan ke Sher: क्या आपने देखी गलवान के शेर? देश के रखवालों पर होगा फक्र

  1. 01411 CSTसे छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन- 2.2.2021 से शाम 20.20 बजे। अगले दिन 7.20 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी।
  2. 01412   छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से CST- 1.2.2021 से प्रतिदिन शाम 20.45 बजे अगले दिन सुबह 7.25 बजे CST पहुंचेगी।
  3. 02236 मुंबई-सिकंदराबाद दुरंतो स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)- ये गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर बुधवार और शनिवार को 27 जनवरी 2021 से 23.05 बजे चलेगी और अगले दिन 11 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
  4. 02236 सिंकदराबाद- मुंबई दुरंतो स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)- ये ट्रेन सिंकदाराबाद से आने वाली 26 जनवरी से हर मंगलवार औऱ शुक्रवार को रात 23.05 बजे चलेगी और अगली दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  5. 07618 मुंबई- हुजूर साहिब नांदेड स्पेशल- (प्रतिदिन)- ये ट्रेन आने वाली 27 जनवरी 2021 से हर दिन सुबह 6.15 बजे CST से चलेगी और शाम 18.00 बजे हुजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी।
  6. 07617 हुजूर साहिब नांदेड़ से CST के लिए निर्धारित की गई स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी 2021 से सेवाएं देने लगेगी। ये ट्रेन हुजूर साहिब नांदेड़ से प्रतिदिन सुबह 10.05 बजे चलेगी और अगले रात में 21.55 बजे CST पहुंचेगी। 
  7. 02729 पुणे से हुजूर साहिब नांदेड़ के लिए स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी 2021 से चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन सोमवार औऱ बुधवार को चलेगी। पुणे से ये ट्रेन रात में 22.00 बजे चलेगी औऱ अगले दिन सुबह 10 बजे हुजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी।
  8. 02730 हुजूर साहिब नांदेड़ से पुणे के लिए 26 जनवरी से स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार और रविवार को रात में 21.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे पुणे पहंचेगी।
  9. 01073 मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रतापगढ़ के लिए 31 जनवरी से हर मंगलवार औऱ रविवार को शाम 16.25 बजे स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन अगले दिन 19.35 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी।
  10. 01074 प्रतापगढ़ से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 फरवरी से हर गुरुवार और मंगलवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन दोपहर के 1.50 बजे प्रतापगढ़ से चलेगी और अगले दिन 5.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
  11. 07318/07317 लोकमान्य तिलक-हुब्बली-लोकमान्य तिलक के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अब दादर-हुब्बली-दादर के बीच चलेंगी। 07318 1 फरवरी से ये ट्रेन शाम20.25 बजे दादर से चलेगी और अगले दिन 11.35 बजे हुब्बली पहुंचेगी। इसी तरह 07318 हुब्बली से 31 जनवरी से 15.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.00 बजे दादर पहुंचेगी।
  12. 06590/06589 मिराज-बेंगलुरु-मिराज स्पेशल ट्रेन अभी पटरियों पर दौड़ती रहेगी। 06590 1 फरवरी से 1 अप्रैल तक के लिए जबकि 06589 की सेवाएं 31 जनवरी से 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।

Latest India News