A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए धन की कोई कमी नहीं, हम देखेंगे इसको लागू किए जाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो: नीतिन गडकरी

नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए धन की कोई कमी नहीं, हम देखेंगे इसको लागू किए जाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो: नीतिन गडकरी

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नीतिन गडकरी ने गुरूवार को कहा कि नमामि गंगे परियोजना को लागू किये जाने के लिए धन की कोई कम नहीं है।

Nitin Gadkari- India TV Hindi Nitin Gadkari

हरिद्वार: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नीतिन गडकरी ने गुरूवार को कहा कि नमामि गंगे परियोजना को लागू किये जाने के लिए धन की कोई कम नहीं है। गडकरी यहां 5555 करोड़ रूपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आये थे। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

गडकरी ने कहा, ‘‘गंगा की सफाई के लिए तथा इसके प्रवाह को जारी रखने के लिए नमामि गंगे परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है और केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इसको लागू किये जाने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गंगा में जल प्रवाह को जोड़ने के लिए लक्सर स्थित बाण गंगा को पुनर्जीवित किया जाएगा ।’’

Latest India News