A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को चुनाव आयोग की हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को चुनाव आयोग की हरी झंडी

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था। पूरे मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चूंकि यह आधिकारिक यात्रा है, इसलिए आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सिर्फ यह याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ 10 मार्च से लागू हुई आदर्श आचार संहिता अभी भी प्रभावी है। 

modi in kedarnath- India TV Hindi Image Source : PTI केदारनाथ जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड स्थित केदारानाथ और बद्रीनाथ जाने का कार्यक्रम है। माना जाता है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शनिवार और रविवार को उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने की अनुमति दे दी है। लेकिन साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर निर्वाचन आयोग का रुख पूछा था। पूरे मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि चूंकि यह आधिकारिक यात्रा है, इसलिए आयोग ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सिर्फ यह याद दिलाया है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ 10 मार्च से लागू हुई आदर्श आचार संहिता अभी भी प्रभावी है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान रविवार 19 मई को होना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी और साथ ही परिणामों की घोषणा भी होगी।

विस्तृत जानकारी दिए बगैर एक सूत्र ने कहा, ‘‘यात्रा आधिकारिक है, इसलिए यह की जा सकती है। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय को यह याद दिलाया गया है कि आदर्श आचार संहिता अभी प्रभावी है।’’ पीएम नरेंद्र मोदी 18 मई से उत्तराखंड की दो दिन की यात्रा पर होंगे। शनिवार को वह केदारनाथ तथा रविवार को बद्रीनाथ में होंगे। 

Latest India News