A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है, मैंने ये कह दिया है, इसका मतलब समझिए आप: राजनाथ सिंह

पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का है, मैंने ये कह दिया है, इसका मतलब समझिए आप: राजनाथ सिंह

इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के PoK को लेकर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान अधिकृत तो भारत का है ही, मैने ये कह दिया है अब मतलब समझिए आप।''

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'आप की अदालत' में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के PoK को लेकर पूछे गए सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, ''पाकिस्तान अधिकृत तो भारत का है ही, मैने ये कह दिया है अब मतलब समझिए आप।'' 

इतना ही नहीं, रजत शर्मा ने जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि बालोकोट में आतंकी कैंप फिर वापस आ गया और फिर से वहां पर आतंकवादियों की ट्रेनिंग होने लगी है तो इसके जवाब में राजनाथ सिंह ने कहा, ''प्रतीक्षा करिए।'' राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की सुरक्षा, आन-बान-शान को लेकर कहीं अगर सवाल खड़ा होगा तो उसका जवाब देने की पूरी क्षमता भारतीय सेना में है। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में सामान्य होते हालात की जानकारी भी दी, उन्होंने कहा, "कश्मीर में सुधार काफी हो चुका है, निरंतर सुधार का सिलसिला जारी है, वहां पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बहाल कर दिया है। ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर के चुनाव वहां सही तरीके से संपन्न हुए हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने चुनाव में भाग लिया है। निश्चित तौर पर कश्मीर में हालात बहुत बेहतर हुए हैं और कुछ दिनों में स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।

Latest India News