A
Hindi News भारत राष्ट्रीय किसान आंदोलन और नए कृषि कानूनों को लेकर और बढ़ेगा विवाद? राहुल गांधी ने पीएम और गृहमंत्री को घेरा

किसान आंदोलन और नए कृषि कानूनों को लेकर और बढ़ेगा विवाद? राहुल गांधी ने पीएम और गृहमंत्री को घेरा

नए कृषि कानूनों और किसान प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और गृहमंत्री को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया।

Rahul Gandhi attack on Amit Shah PM Modi farm laws farmers protest latest news । किसान आंदोलन और नए - India TV Hindi Image Source : ANI Rahul Gandhi attack on Amit Shah PM Modi farm laws farmers protest latest news

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों और किसान प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और गृहमंत्री को सवालों के कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री से पूछिए ये किसका आइडिया था। प्रधानमंत्री ये न सोचें कि किसान आंदोलन यहां रुक जाएगा, किसान आंदोलन अब शहरों में फैलेगा। पीएम मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए।

किसानों से कहता हूं कि एक इंच भी पीछे मत हटिए- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए और उन्हें कोई समाधान देना चाहिए। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि इसका एक मात्र समाधान इन कृषि क़ानूनों को वापस लेना है। हम किसानों की पूरी मदद करेंगे, किसानों से कहता हूं कि एक इंच भी पीछे मत हटिए। सरकार किसानों से बातचीत करने के बजाए NIA का इस्तेमाल कर रही है।

'लाल किले पर किसानों को किसने जाने दिया'

गणतंत्र दिवस पर हिंसा मामले पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 50 किसानों को लाल किले पर किसने जाने दिया। राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं। एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है। ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे।'

Latest India News