A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चाणक्य ने बताया ऐसे पहचानें कौन है असली मित्र, वफादार नौकर और सच्ची पत्नी

चाणक्य ने बताया ऐसे पहचानें कौन है असली मित्र, वफादार नौकर और सच्ची पत्नी

नई दिल्ली: कौटिल्य नाम से जाने-जाने वाले व्यक्ति को दुनिया आचार्य चाणक्य के नाम से भी जानती है। आचार्य ने दुनियाभर को अपनी ज्ञानपूर्ण बातों से सही राह दिखाने का प्रयास किया है। धर्मनीति, कूटनीति

रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत मे घिरें हों-

आमतौर पर सुख और दुख हर किसी के जीवन में आते रहते हैं। सुख में तो हर कोई आपके साथ रहना पसंद करता है, लेकिन मुसीबत के वक्त चंद लोग ही होते हैं जो आपके पास होते हैं। चाणक्य का कहना था कि आपको मुसीबत के वक्त उन रिश्तेदारों की परीक्षा करनी चाहिए जो हर वक्त मदद के लिए आपके इर्द-गिर्द घूमा करते हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें कब करें मित्र की परीक्षा

Latest India News