A
Hindi News भारत राष्ट्रीय चाणक्य ने बताया ऐसे पहचानें कौन है असली मित्र, वफादार नौकर और सच्ची पत्नी

चाणक्य ने बताया ऐसे पहचानें कौन है असली मित्र, वफादार नौकर और सच्ची पत्नी

नई दिल्ली: कौटिल्य नाम से जाने-जाने वाले व्यक्ति को दुनिया आचार्य चाणक्य के नाम से भी जानती है। आचार्य ने दुनियाभर को अपनी ज्ञानपूर्ण बातों से सही राह दिखाने का प्रयास किया है। धर्मनीति, कूटनीति

मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों मे करें-

दुनिया में आपके इर्द-गिर्द भी तमाम लोग होते हैं जो आपके सामने सच्चा मित्र होने का दावा करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही होते हैं जो आपके सच्चे मित्र होते हैं। चाणक्य का कहना था कि विपरीत समय में आपको अपने सच्चे मित्र की भी परख करनी चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़ें कब करें पत्नी की परीक्षा

Latest India News