A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कीमत के अलावा इस तरह अलग होते हैं रेलवे के एसी कोच

कीमत के अलावा इस तरह अलग होते हैं रेलवे के एसी कोच

नई दिल्ली: रेलवे के 1st, 2nd और 3rd AC कोच में सिर्फ किराए भर का अंतर नहीं होता बल्कि बल्कि अगल-अलग श्रेणी में किराए के साथ साथ कुछ बुनियादी सुविधायों का फायदा भी दिया जाता

Third AC Sleeper:

यह कोच भी स्लीपिंग बर्थ के साथ फुली एअरकंडीशन्ड होता है। हालांकि इसकी सीटें 2AC के जैसी ही व्यवस्थित होती हैं, लेकिन इसमें चौड़ाई के सापेक्ष थ्री टियर होते हैं और दो साइड में यानी कुल मिलाकर 8 सीटें एक कोच में होती हैं। इसमें पढ़ने के लिए किसी भी प्रकार का कोई लैंप नहीं लगा होता है,लेकिन हाल ही में Third AC कोच को और बेहतर बनाने के प्रयास किए गए हैं। इसमें उपलब्ध कराई जाने वाली बेडिंग का खर्चा आपके किराए में शामिल होता है। इसमें 64 यात्री सफर करते हैं। ब्रॉड गेज के (ICF) कोच में जहां 72 यात्री सफर कर सकते हैं वहीं भारतीय रेलवे ने LHB कोच में कोच को थोड़ा लंबा करने की कोशिश की है।

अगली स्लाइड में पढ़ें कैसा होता है रेलवे के थर्ड एसी इकोनॉमी कोच का हाल

Latest India News