A
Hindi News भारत राष्ट्रीय NIA ने पकड़ी आतंकियों की बातचीत, दंगे भड़काने की थी योजना

NIA ने पकड़ी आतंकियों की बातचीत, दंगे भड़काने की थी योजना

NIA की टीम ने हैदराबाद में 5 संदिग्धों आतंकियों को गिरफ्तार करने के पहले उनके बीच हुई बातचीत टेप की थी। बातचीत से पता चलता है कि ये लोग बड़े पैमाने पर हैदराबाद में हमले करने की योजना बना रहे थे।

Terrorists arrested- India TV Hindi Terrorists arrested

हैदराबाद: हैदराबाद में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। हिंदुस्तान को दहलाने की तैयारी कर रहे एक दो नहीं बल्कि 13 संदिग्धों को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया। दरअसल इस साजिश का खुलासा आतंकियों की एक हैंडलर से बातचीत के बाद हुआ है..जिसमें कहा जा रहा था कि बाज़ार से कील ले लो..तैयार रहना वक्त कम बचा है।

देश को दहलाने की साज़िश रच रहे थे

इन संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर हैदराबाद था और वे ISIS के इशारे पर देश को दहलाने की साज़िश रच रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसके लिए प्लान भी तैयार हो चुका था और सभी इंतज़ाम भी हो चुके थे लेकिन ऐन मौके पर सिक्योरिटी एजेंसियों ने ISIS की ये साजिश नाकाम कर दी... NIA ने हैदराबाद में ISIS से जुड़े 13 संदिग्ध आतंकवादियों को पकडा है जिनमें से सात को पूछताछ के लिए बीती रात हैदराबाद में NIA के दफ्तर लाया गया। 

इसे भी पढ़े:- NIA ने की संदिग्ध आतंकियों से देर रात तक पूछताछ

हैदराबाद को दहलाने के प्लान का भंडाफोड़, ISIS के 'वो' 11 'आतंकी' कौन?

निशाने पर था हैदराबाद एयरपोर्ट

NIA को इन संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। NIA के सूत्रों के मुताबिक इनके निशाने पर हैदराबाद का एयरपोर्ट था। इसके साथ ही शहर की दूसरी भीड़भाड़ वाली जगहों को टारगेट करने का भी प्लान था। ये भी पता चला है कि ये लोग कुछ VVIP लोगों की हत्या की फिराक में थे।

सीरिया में अपने हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे

NIA की पूछताछ में सामने आया है कि ये संदिग्ध सीरिया में अपने हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे... NIA की टीम को 19 जून से 26 जून के दौरान सीरिया में IS के आतंकियों से हुई इनकी बातचीत की डिटेल भी मिली है, जिससे इनके मंसूबों का साफ पता चल रहा है...

NIA का दावा है कि इस फोन कॉल में जिसे साहेब कहा जा रहा है वो असल में इनका हैंडलर है... इस बातचीत के तीन दिन बाद जो कॉल डिटेल मिली है उसमें पकड़े गए संदिग्ध फहाद ने अपने एक साथी इब्राहिम यजदानी से फोन पर कहा था

9 जगह रेड मारकर पकड़े संदिग्ध आतंकी

आतंकियों के बीच बातचीत के ये वो हिस्से हैं जिनके आधार पर NIA की टीम ने तुरंत छापेमारी की। हैदराबाद के चार मीनार इलाके में कल सुबह पांच बजे एनआईए की टीम ने छापा मारा जहां अब्दुल्ला बिन अहमद अलमौदी...उर्फ फहाद नाम का ISIS का संदिग्ध आतंकवादी रहता था। NIA की एक और टीम मुगलपुरा इलाके में पहुंची और मोहम्मद इब्राहिम नाम के दूसरे आरोपी को कब्जे में ले लिया। इसी तरह NIA की अलग अलग टीमों ने कुल मिलाकर 9 जगह रेड मारी।   

5 के ख़िलाफ़ पहले भी ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए दर्ज हुई थी FIR

NIA ने रेड में इब्राहिम और फहाद के साथ अमाननगर के रहनेवाले मो. इलियास को पकड़ा, बरकस के हबीब मोहम्मद पर शिकंजा कसा...चतर बाजार से मोहम्मद इरफान को भी धर दबोचा। इस ऑपरेशन को अंजाम देने से पहले NIA ने पूरी तैयारी की थी...NIA के साथ IB पिछले तीन महीने से इन लोगों के मूवमेंट पर नज़र रखी हुई थी। 5 संदिग्ध ऐसे थे जिनके खिलाफ खिलाफ 22 जून को ISIS की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए एफआईआर दर्ज की गई थी।

टारगेट प्रैक्टिस करने के लिए एयर गन का इस्तेमाल

रेड के दौरान इन संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और हथियार मिले...ये लोग टारगेट प्रैक्टिस करने के लिए एयर गन का भी इस्तेमाल कर रहे थे। जिनका वीडियो भी एनआईए को मिला है। साथ ही ये आतंकी हथियार लेने के लिए दूसरे राज्यों में भी गए थे। जिसके लिए उन्हें दुबई से एक बार चार हज़ार दिरहम और दूसरी बार पांच हज़ार दिरहम भेजे गए।  
   
NIA को इन संदिग्धों के पास 25 मोबाइल फोन, 100 से ज्यादा पेन ड्राइव, लैपटॉप, टैब बरामद हुए हैं...इन के पास कई सिम कार्ड भी मौजूद थे...ये नंबर बदलकर आपस में बात करते थे...चैटिंग एप के जरिए ये एक दूसरे के संपर्क में थे। जो संदिग्ध पकड़े गए हैं उनमें ज्यादातर पढ़े लिखा युवा हैं।

 बातचीत के अंश पढ़े अगली स्लािड में

Latest India News