A
Hindi News भारत राष्ट्रीय NIA ने पकड़ी आतंकियों की बातचीत, दंगे भड़काने की थी योजना

NIA ने पकड़ी आतंकियों की बातचीत, दंगे भड़काने की थी योजना

NIA की टीम ने हैदराबाद में 5 संदिग्धों आतंकियों को गिरफ्तार करने के पहले उनके बीच हुई बातचीत टेप की थी। बातचीत से पता चलता है कि ये लोग बड़े पैमाने पर हैदराबाद में हमले करने की योजना बना रहे थे।

Terrorists arrested

*23 जून- फहाद इब्राहित यजदानी से- साहब से बात हो गई है। अब ज्यादा इंतजार नहीं करने का। वक्त नहीं है। (साहब सीरिया से भारत में आतंकी गतिविधियों का संचालन करने वाला)

*25 जून- इल्याज और इब्राहिम- भाई उन्हें बता दिया। सभी तैयारी हो गई, काम को अंजाम देने के लिए तैयार हैं।

*25 जून को ही- यासीर एक शख्स से बात करते हुए- साधारण लिबास में ही आना।

*26 जून- 4 भैंसो और 4 गायों का व्यवस्था करो तुरंत। और सोमवार तक 7 गाय और चाहिए होगी।

*19 जून- सीरीया से- अमोनियम नाइट्रेट मिल गए।

बातचीत के कुछ और अंश-

*200 लीटर हाईड्रॉजन प्रोक्साइड चाहिए।
*कील पास के बाजार में मिल जाएंगी।
*अब देरी नहीं- साहब खुश हैं?

*एक और बातचीत के दौरान- पर इन दिनों भीड़ रात में ज्यादा होती है।

बातचीत में ये भी हुआ ख़ुलासा

*3 vip  के नाम बातचीत के दौरान कई बार आए।
चार मिनार का नाम भी दो मॉल्स के साथ कई बार आया।

*हैदराबाद में सीरीयल ब्लास्ट के लिए 7 जगह निशाने पर थीं जिनमें VIP रेज़िडेंस भी शामिल थे।

*20-25 आतंकवादी इसमें शामिल थे।

*योजना काफी बड़ी और उच्च चरण में थी।

*अभ्यास के लिए एयर गन का इस्तेमाल किया गया- वे प्रैक्टिस बोर्ड पर ही अभ्यास करते हैं।

*अभ्यास का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया है।

*किस प्रकार से बम बनाया जाता है इसका भी वीडियो रिकॉर्ड किया गया है।

*सांप्रदायिक हिंसा को भी निशाना बनाया गया था।

*5000 ड्रिह्म दुबई से जून के पहले हफ्ते में भेजे गए और 4000 मई में भी भेजे।

*ऐसा संदेह है- कर्नाटक और हैदराबाद से भारतीय मुज़ाहीदीन सेल्स ने विस्फोटक और हमले के लिए बाकी सामग्री का इंतजाम किया।

वस्तुओं का आकार-

15 लाख कैश, कुछ ड्रिह्म, नकली मुद्रा, 2 टारगेट बोर्ड, 2 गैस स्टोव, 23 मोबाइल, 3 लैपटॉप, यूरिया, 4 आयातित चाकू, 7 बड़े स्क्रूड्राइवर्स, टैब, 7 पैनड्राइव, डोंगल, 2 मास्क, 2 ग्लोवस, 3 लीटर पेंट्स, प्रैशर मीटर, हीटर टाइमर, कंडेन्सर, 2 घड़ी, 2 पिस्तौल, एयरगन, 3 बड़े वेसेल कैमिकल तैयारी के इस्तेमाल के लिए।

Latest India News