A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अयोध्या विवाद: उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ वकील धवन को धमकी देने के मामले में नोटिस किया जारी

अयोध्या विवाद: उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ वकील धवन को धमकी देने के मामले में नोटिस किया जारी

उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील राजीव धवन को कथित तौर पर धमकी देने वाले दो लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

<p>Supreme Court</p>- India TV Hindi Supreme Court

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील राजीव धवन को कथित तौर पर धमकी देने वाले दो लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। 

प्रधान न्यायाधीश के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने जमीन विवाद मामले की 18वें दिन की सुनवाई में यह ‘नोटिस’ जारी किया। पीठ अवमानना याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद कर रही है। धवन ने एक सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी एन षनमुगम और राजस्थान के रहने वाले संजय कलाल बजरंगी के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। उन्होंने याचिका में आरोप लगाया था कि उन्हें मुस्लिम पक्षकारों का प्रतिनिधित्व करने के लिए धमकियां मिली हैं। 

Latest India News