A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जान गंवाकर भी अंग्रेजों के खिलाफ कभी झुके नहीं आदिवासी: पीएम मोदी

जान गंवाकर भी अंग्रेजों के खिलाफ कभी झुके नहीं आदिवासी: पीएम मोदी

‘‘हूल दिवस’’ के अवसर पर झारखंड के संथाल विद्रोह के नायकों की ऐतिहासिक कुर्बानी याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी जान दे दी लेकिन कभी झुके नहीं।

जान गंवाकर भी अंग्रेजों के खिलाफ कभी झुके नहीं आदिवासी: पीएम मोदी - India TV Hindi Image Source : PTI जान गंवाकर भी अंग्रेजों के खिलाफ कभी झुके नहीं आदिवासी: पीएम मोदी 

नयी दिल्ली: ‘‘हूल दिवस’’ के अवसर पर झारखंड के संथाल विद्रोह के नायकों की ऐतिहासिक कुर्बानी याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के आदिवासियों ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ अपनी जान दे दी लेकिन कभी झुके नहीं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हूल दिवस झारखंड में हुई उस ऐतिहासिक क्रांति को स्मरण करने का दिन है, जिसमें विदेशी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका गया था।’’

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन आदिवासी भाई-बहनों ने एकजुटता के साथ न केवल देश के स्वाभिमान की रक्षा की थी, बल्कि देशवासियों को भी प्रेरित किया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘हूल विद्रोह का नेतृत्व जिस साहस और पराक्रम के साथ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत तमाम वीर-वीरांगनाओं ने किया, उससे अंग्रेजी हुकूमत में खलबली मच गई थी।’’ 

इसे भी पढ़ें

ऐप बैन: चाइनीज दूतावास ने जताया विरोध, कहा- ऐप्स की गतिविधियां संदिग्ध नहीं, कोई खतरा नहीं
Rajat Sharma's Blog: मोदी सरकार ने चीन के ऐप्स को बैन करके सही समय पर एक साहसी कदम उठाया है

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विद्रोह में हजारों आदिवासियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, लेकिन वे अन्याय के खिलाफ नहीं झुके। माना जाता है कि 30 जून 1885 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ ये विद्रोह आरंभ हुआ था।

Latest India News