A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, कई वारदातों में थे शामिल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, कई वारदातों में थे शामिल

मारे गए आतंकी इसी साल 3 जुलाई को चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले सहित कई आतंकी वारदातों में शामिल थे।

Anantnag Encounter, Kashmir Encounter, Terrorists Killed, Anantnag Terrorists Killed- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image.

Highlights

  • ये आतंकी अंसार गजवतुल हिंद आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे।
  • आतंकियों की पहचान फयाज कुमर और ओवैस खान के रूप में हुई है।
  • इन आतंकियों ने घाटी में कई वारदातों को अंजाम दिया था।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में स्थित थजीवारा में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकी अल कायदा से संबद्ध अंसार गजवतुल हिंद (Ansar Ghazwat-ul-Hind) नाम के आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते थे। इनकी पहचान फयाज कुमर और ओवैस खान के रूप में हुई है। वे इसी साल 3 जुलाई को चेनीवुडर श्रीगुफवाड़ा में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले सहित कई आतंकी वारदातों में शामिल थे। श्रीगुफवाड़ा में हुए आतंकी हमलों में फिरदौस डार नाम का एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

कई वारदातों में शामिल थे आतंकी
कश्मीर के एडीजीपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये आतंकी बिजबेहरा के दाराशिकोह पार्क में 12 अगस्त को हुए हमले में भी शामिल थे जिसमें गुलाम कादिर नाम का एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वे 15 जून को पदशाही बाग में एक ग्रेनेड हमले में शामिल थे। इससे पहले पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के थजीवारा में अनंतनाग पुलिस ने अचानक हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया।’

मंगलवार को भी मारे गए थे 2 आतंकी
बता दें कि अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को भी 2 आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पोशक्रीरि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए थे।

Latest India News