A
Hindi News भारत राष्ट्रीय IND vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले मुंबई पुलिस को मिली धमकी, बड़ी घटना को अंजाम देने का दावा

IND vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले मुंबई पुलिस को मिली धमकी, बड़ी घटना को अंजाम देने का दावा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होगा। हालांकि, मैच से पहले ही मुंबई पुलिस को किसी अनहोनी की सूचना मिली है।

IND vs NZ सेमीफाइनल।- India TV Hindi Image Source : BCCI/PTI IND vs NZ सेमीफाइनल।

भारत में इस वक्त वनडे क्रिकेट विश्व कप का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत अपना सेमीफाइनल का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। हालांकि, इस सेमीफाइनल मैच से पहले ही मुंबई पुलिस को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी मिली है। हाई प्रोफाइल इवेंट को लेकर धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला?

मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग किया जिसमें एक फोटो में गन, हैंड ग्रेनेड और गोलियों वाला फोटो भी है। 

पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। इसके अलावा मैच को लेकर काफी चहल-पहल होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम और आसपास के इलाकों में कड़ी नजर बनाई है। अज्ञात शख्स ने अपने ट्वीट में मैच के दौरान आग लगा देंगे, इस मैसेज से भरा फोटो भी लगाया गया था।

आज होगा सेमीफाइनल

भारतीय टीम वनडे क्रिकेट विश्व कप को जीतने से बस दो कदम की ही दूरी पर है। विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होने जा रहा है। मैच का आयोजन आज 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। भारतीय टीम इस पूरे विश्व कप में अजेय रही है। इसलिए टीम का मनोबल काफी ऊंचा है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत के लिए पहली बार सेमीफाइनल खेलेंगे ये खिलाड़ी! रोहित की कप्तानी में खुल सकती है किस्मत

ये भी पढ़ें- IND vs NZ सेमीफाइनल मैच से पहले स्टेडियम के बाहर चल रहा कुछ और ही खेल, जानिए 2500 रुपए वाला टिकट कितने में मिल रहा

 

Latest India News