A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देसी बम बनाते वक्त हुआ विस्फोट, 4 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, बड़ी प्लानिंग का शक

देसी बम बनाते वक्त हुआ विस्फोट, 4 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, बड़ी प्लानिंग का शक

भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में एक इमारत की छत पर अचानक जोरदार धमाका हुआ है। इस मामले में शहनवाज मलिक को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया है। शहनवाज मलिक अपने सहयोगी अमिया मलिक, अपनी मां और एक अन्य साथी के साथ मिलकर विस्फोटक बना रहा था।

इमारत की छत पर अचानक...- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT इमारत की छत पर अचानक हुआ जोरदार धमाका।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में मंगलवार को हुए देसी बम विस्फोट ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। यह घटना एयरफील्ड थाना क्षेत्र के सुंदरपदा न्यू आजाद नगर में हुई, जहां एक इमारत की छत पर अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल

जानकारी के मुताबिक, जिस समय यह ब्लास्ट हुआ, उस वक्त वहां कथित तौर पर देसी बम बनाने का काम चल रहा था। इसी दौरान बम फट गया, जिससे मौके पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूरे इलाके की घेराबंदी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। स्थिति को नियंत्रण में रखने और किसी दूसरे खतरे से बचने के लिए मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। इसके साथ ही भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एयरफील्ड थाना पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया और जांच शुरू कर दी।

मां और साथियों के साथ मिलकर विस्फोटक बना रहा था शहनवाज मलिक

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शहनवाज मलिक को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया गया है। जांच में सामने आया है कि शहनवाज मलिक का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि शहनवाज मलिक अपने सहयोगी अमिया मलिक, अपनी मां और एक अन्य साथी के साथ मिलकर कथित तौर पर विस्फोटक बना रहा था।

जांच के दौरान मौके से बारूद भी बरामद किया गया है, जिससे यह आशंका और मजबूत हो गई है कि वहां बम बनाने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि विस्फोट के पीछे की पूरी साजिश क्या थी और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

बड़ी साजिश की आशंका

इस संबंध में डीसीपी जगमोहन मीणा ने पुष्टि की कि विस्फोट में घायल मुख्य व्यक्ति का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना के तहत बम बनाया जा रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि शहनवाज मलिक, उसकी मां और दो अन्य लोग इस विस्फोट में घायल हुए हैं और सभी का इलाज कैपिटल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अब उनके घर की भी तलाशी लेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं और विस्फोटक सामग्री तो जमा नहीं की गई है।

फिलहाल इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस विस्फोट के असली कारणों और साजिश का पूरी तरह खुलासा हो सकेगा।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

क्रिमिनल को ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर देसी बम और गोलियों से हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल, सरकार पर खड़े हुए सवाल

Latest India News