A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंदोलन में जीत के बाद घर लौटे किसानों का हुआ जोरदार स्वागत, देखें PHOTOS

आंदोलन में जीत के बाद घर लौटे किसानों का हुआ जोरदार स्वागत, देखें PHOTOS

किसानों के परिवारों ने ट्रैक्टरों में आ रहे किसानों को माला पहनाकर; लड्डू, बर्फी और अन्य मिठाइयां खिलाकर उनका स्वागत किया। किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले गांववासी और अन्य लोग उनका स्वागत करने के लिए राजमार्गों के किनारे एकत्रित हुए और उन्होंने किसानों पर फूल बरसाए।

<p>दिल्ली की सीमाओं पर...- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली की सीमाओं पर सालभर के आंदोलन के बाद घर लौटे किसान, जोरदार स्वागत

Highlights

  • घर लौट रहे किसानों पर गांववालों ने बरसाए फूल
  • किसानों का माला पहनाकर, मिठाइयां खिलाकर किया स्वागत

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में ‘‘जीत’’ के बाद वापस अपने घरों की ओर लौटते वक्त पंजाब और हरियाणा के किसानों का कई जगहों पर मिठाइयां खिलाकर और फूलों की माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दिल्ली-करनाल-अंबाला और दिल्ली-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही अन्य राज्य राजमार्गों पर कई स्थानों पर गांववासियों के साथ ही किसानों के परिवारों ने ट्रैक्टरों में आ रहे किसानों को माला पहनाकर; लड्डू, बर्फी और अन्य मिठाइयां खिलाकर उनका स्वागत किया। किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले गांववासी और अन्य लोग उनका स्वागत करने के लिए राजमार्गों के किनारे एकत्रित हुए और उन्होंने किसानों पर फूल बरसाए।

Image Source : ptiआंदोलन में जीत के बाद घर लौटे किसानों का स्वागत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक (हरियाणा) वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच स्थित सभी चार टोल प्लाजा दो से तीन दिनों के भीतर काम करना शुरू कर देंगे। किसानों ने टोल प्लाजा पर 'धरना' दिया था, जिससे उन्हें एक साल से अधिक समय तक काम नहीं करने दिया गया था। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का वापस लौटने पर शंभू बॉर्डर पर जोरदार स्वागत किया गया और उन्होंने किसानों को उनकी ‘‘जीत’’ के लिए बधाई दी। उन्होंने शंभू बॉर्डर पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मैं सभी पंजाबियों और देशवासियों को बधाई देता हूं। एक बड़ी जंग में जीत हुई है...उन लोगों का भी शुक्रिया जिन्होंने आंदोलन का समर्थन किया। हमने ‘मोर्चा’ मार लिया है और केंद्र सरकार को झुकने के लिए मजबूर होना पड़ा।’’

Image Source : ptiआंदोलन में जीत के बाद घर लौटे किसानों का स्वागत

राजेवाल ने यह भी कहा कि वह केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में किसानों के ‘‘बलिदानों’’ को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि 700 से अधिक किसानों ने जान गंवा दी। अंबाला भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने कहा कि पंजाब-हरियाणा सीमा, शंभू के पास पहुंचने पर एक छोटे विमान ने किसानों के काफिले पर फूलों की बरसात की । उन्होंने बताया कि एक प्रवासी भारतीय को विमान की व्यवस्था करने के लिये कहा गया था । दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सिंघू बॉर्डर के समीप किसानों का स्वागत करने के लिए चंडीगढ़ से एक परिवार पहुंचा था।

Image Source : ptiआंदोलन में जीत के बाद घर लौटे किसानों का स्वागत

किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले चंडीगढ़ के एक निवासी ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं और हमारी खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। यह जीत किसानों की ‘तपस्या’ का परिणाम है जिन्होंने कठोर मौसम समेत सभी तरह की परेशानियों का सामना किया।’’ ट्रैक्टर ट्रॉलियों और अन्य वाहनों के हुजूम की वजह से दिल्ली-अंबाला और दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्गों पर कई स्थानों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। हरियाणा पुलिस ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की थी और यातायात प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया था।

खुश दिख रहे किसानों खासतौर से उत्साहित युवाओं और महिलाओं ने पंजाब और हरियाणा में अपने घर लौटते हुए ‘‘ढोल’’ की धुनों पर ‘‘भांगड़ा’’ किया। पंजाब के समीप खनौरी में गांववासी आंदोलनकारियों का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और उन्होंने पटाखे भी जलाए। लुधियाना के एक किसान ने कहा, ‘‘हम विजयी होकर लौट रहे हैं।’’ इस बीच, पानीपत में, मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने उन किसानों के लिए भोजन की व्यवस्था की, जो दिल्ली की सीमाओं से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।

किसानों के 40 संगठनों के एक नेतृत्व कर्ता संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने बृहस्पतिवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया था और घोषणा की थी कि किसान 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं पर विरोध स्थलों से घर वापस जाएंगे।

Latest India News