A
Hindi News भारत राष्ट्रीय BBC ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़ने पर तिलमिलाया विपक्ष, कांग्रेस और सपा ने कही ये बात

BBC ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़ने पर तिलमिलाया विपक्ष, कांग्रेस और सपा ने कही ये बात

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है, जिसको लेकर कांग्रेस और सपा ने बयान जारी कर इसे आपातकाल बताया है। कांग्रेस ने इसे अघोषित आपातकाल बताया है, वहीं अखिलेश ने इसे वैचारिक आपातकाल कहा है।

BBC Office - India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली और मुंबई में बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की

नई दिल्ली: दिल्ली और मुंबई में बीबीसी ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है और कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स की टीम सर्च कर रही है। छापे की कार्रवाई दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास केजी मार्ग स्थित दफ्तर पर चल रही है। बीबीसी का दफ्तर  हिंदुस्तान टाइम्स बिल्डिंग में है। बिल्डिंग के बाहर दिल्ली पुलिस की टीम भी मौजूद है। वहीं मुंबई स्थित बीबीसी दफ्तर पर भी इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई कर रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक, अकाउंट दफ्तर में रखे कंप्यूटर का डेटा खंगाला जा रहा है। बीबीसी दफ्तर के किसी भी कर्मचारी को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। बीबीसी की कुल चार टीम सर्च कर रही हैं। हर टीम में 6 लोग हैं। कुल 24 लोगों की टीम छापे की कार्रवाई कर रही है।

कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल 

बीबीसी पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने ट्वीट पर बयान जारी किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया। अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है। अघोषित आपातकाल'

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'गृहमंत्री ने कहा कि अडानी मामले में सरकार के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। अगर कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो JPC की मांग से क्यों भाग रहे हैं? हमें संसद में इस बात का जिक्र करने भी नहीं देते हैं। यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।विनाशकाले विपरीत बुद्धि।'

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कार्रवाई पर क्या कहा?

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी बीबीसी पर हो रही कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश ने कहा, 'BBC पर छापे की खबर वैचारिक आपातकाल की घोषणा है।' इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है।'

ये भी पढ़ें- 

पाकिस्तान में हिंदू लड़की ने किया कमाल, देश की पहली ऐसी महिला बनीं जिसने पास की ये कठिन परीक्षा, यहां जानें सब कुछ

HAL ने HLFT-42 विमान के पिछले हिस्से से भगवान हनुमान की तस्वीर हटाई, जानें पूरा मामला

Latest India News