A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona Update: देशभर में 13 हज़ार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले, 38 लोगों की हुई मौत

Corona Update: देशभर में 13 हज़ार से ज्यादा आए कोरोना के नए मामले, 38 लोगों की हुई मौत

Corona Update: देशभर (Corona India) में बीते 24 घंटों में 13,313 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मामले और मौत केरल (Corona Kerala) में देखने को मिल रहा है।

बीते 24 घंटों में 13,313 कोरोना के नए मामले- India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE बीते 24 घंटों में 13,313 कोरोना के नए मामले

Highlights

  • देशभर में बीते 24 घंटों में 13,313 कोरोना के नए मामले
  • बीते 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हो गई
  • केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना केस

Corona Update: देशभर में बीते 24 घंटों में 13,313 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं 38 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में कोविड-19 के 13,313 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में बढ़कर 4,33,44,958 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,303 की बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98. 60 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.03 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.81 प्रतिशत है। 

Image Source : Twitter/@MoHFW_INDIAबीते 24 घंटों में 13,313 कोरोना के नए मामले 

बुधवार को बीते 24 घंटों में 13,195 कोरोना के नए मामले सामने आए थे और 38 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मंगलवार को 13 लोगों की कोरोना ने जान ले ली थी।  

केरल में सबसे ज्यादा केस

देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले और मौत केरल में देखने को मिल रहा है। केरल में आज 4,224 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या कुल 66,08,717 हो गई। राज्य में एक्टिव के 24, 333 हैं वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,464 है और पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.69 हो गया है। 

केरल के बाद महाराष्ट्र में ज्यादा मामले

केरल के बाद महाराष्ट्र में 3,260 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24,639 और पॉजिटिविटी रेट 12.32% दर्ज किया गया। राज्य में कोरोना से 3 लोगों की जान गई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,533 है। 

दिल्ली में 928 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 928 मामले सामने आए। पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 7.08% हो गया है, जो एक दिन पहले 7.22% था। पिछले 24 घंटे में 13,099 सैंपल की जांच की गई है। 

Latest India News