A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,436 नए मामले, 30 लोगों की गई जान

Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,436 नए मामले, 30 लोगों की गई जान

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,436 नए मामले सामने आये हैं, वहीं 30 लोगों की मौत हो गई है।

Corona- India TV Hindi Image Source : ANI Corona

Highlights

  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,436 नए मामले, 30 लोगों की गई जान
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 720 की कमी दर्ज की गई
  • देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,436 नए मामले सामने आये हैं, वहीं 30 लोगों की मौत हो गई है। जिन 30 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के छह, दिल्ली के पांच, छत्तीसगढ़ के चार, पश्चिम बंगाल के तीन, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के दो-दो और गोवा, केरल, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम का एक-एक मरीज शामिल है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 720 की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 86,591 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत

वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.62 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.93 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.70 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 4,37,93,787 कोविड-19 से उबर चुके हैं, जबकि संक्रमण से मौत की दर 1.19 प्रतिशत है। देश में अब तक कोविड-19 टीके की 211.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,436 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,08,132 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 86,591 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,754 पर पहुंच गई। इसके अलावा, कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में केरल ने 27 और गोवा ने 100 और नाम डाले हैं। 

Latest India News