A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona update: फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बढ़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 8,582 नये मामले दर्ज

Corona update: फिर डराने लगा कोरोना, दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बढ़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 8,582 नये मामले दर्ज

Corona update: देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नये मामले सामने आए हैं। वहीं चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गयी है।  

 देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नये मामले - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO  देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नये मामले 

Highlights

  • देश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या
  • देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,582 नये मामले दर्ज
  • बीते 24 घंटे में चार मरीजों ने गंवाई जान

Corona update: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए चौथी लहर की आशंका भी जताई जाने लगी है। देश में लगातार तीसरे दिन आठ हजार के पार कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गये हैं। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,582 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गयी। 

24 घंटे में चार मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98. 66 फीसदी दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2. 02 प्रतिशत रही। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1. 21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195. 07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले 

देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं कुल मौत के मामले में कर्नाटक तीसरे नबंर पर है। कर्नाटक में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 40,108 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में हुई कुल मौतों के मामले में महाराष्ट्र और केरल के बाद कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। वहीं हरियाणा में महामारी की शुरुआत से अब तक करीब 10 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 621 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest India News