A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Jharkhand News: तिरंगा फहराने के दौरान हुई थी 3 लोगों की मौत, पीड़ित परिवार को 15 लाख मुआवजे और नौकरी का ऐलान

Jharkhand News: तिरंगा फहराने के दौरान हुई थी 3 लोगों की मौत, पीड़ित परिवार को 15 लाख मुआवजे और नौकरी का ऐलान

Jharkhand News: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा, ''मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मैंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एक या दो दिन में उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देगी।''

Representative image- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • तिरंगा फहराने के दौरान हुई थी 3 लोगों की मौत
  • झारखंड सरकार ने किया पीड़ित परिवार को 15 लाख मुआवजा और नौकरी देने का ऐलान

Jharkhand News: झारखंड सरकार रांची जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान करंट लगने से तीन सदस्यों को खोने वाले परिवार को 15 लाख रुपये का मुआवजा और किसी एक सदस्य को संविदा के आधार पर नौकरी देगी। एक मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने रविवार को जिले के कांके प्रखंड के अरसांडे गांव में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। मंत्री ने कहा, ''मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार मैंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार एक या दो दिन में उन्हें मुआवजे के तौर पर 15 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देगी।''

बिजली विभाग को मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर घर की छत पर तिरंगा फहराते समय बिजली का करंट लगने से इस परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। रांची जिला पुलिस ने कहा था कि राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए उनके द्वारा इस्तेमाल की गई धातु की एक छड़ पास में बिजली के एक तार के संपर्क में आ गई थी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। 

तीन भाई-बहनों की मौत हो गई थी 

भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। जहां देशभर में इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि रविवार देर शाम रांची में कांके थाना इलाके में झंडा फहराने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। 14 अगस्त की रात रांची के कांके थाना क्षेत्र में छत पर झंडा लगाने के दौरान तीन भाई बहनों की करंट लगने से मौत हो गई थी। तीनों छत पर झंडा लगा रहे थे इसी दौरान छत के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में तीनों आ गए। घटना को लेकर सीएम ने भी दुख जताया था।

Latest India News