A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Karnataka news: गणेश चतुर्थी के मौके पर कर्नाटक में पंडालों में लगाए जाएंगे सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर

Karnataka news: गणेश चतुर्थी के मौके पर कर्नाटक में पंडालों में लगाए जाएंगे सावरकर और बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर

Karnataka news: कर्नाटक में दक्षिणपंथी संगठनों ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर और प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर, 31 अगस्त से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिनों तक, राज्य के विभिन्न गणेश पंडालों में लगाने का फैसला किया है।

Vinayak Damodar Savarkar- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Vinayak Damodar Savarkar

Highlights

  • गणेश चतुर्थी के मौके पर कर्नाटक में लगेंगे सावरकर-तिलक के पोस्टर
  • 10 दिनों तक राज्य के विभिन्न गणेश पंडालों में लगाने का फैसला
  • दक्षिणपंथी संगठनों ने शुरू की तैयारी

Posters of Savarkar: कर्नाटक में दक्षिणपंथी संगठनों ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर और प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक के पोस्टर, 31 अगस्त से शुरू हो रही गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिनों तक, राज्य के विभिन्न गणेश पंडालों में लगाने का फैसला किया है। इन संगठनों ने यह कदम तब उठाया है जब हाल में राज्य के कुछ हिस्सों जैसे कि शिवमोगा और मेंगलुरु में सावरकर की तस्वीरें लगाने को लेकर विवाद पैदा हो गया था। श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने राज्यभर में कम से कम 15,000 स्थानों पर वीर सावरकर और तिलक की तस्वीरें लगाने का फैसला किया है। हम इन दो ऐतिहासिक स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए इसे एक आंदोलन बनाना चाहते हैं।’’ 

भाजपा विधायक भी आंदोलन में शामिल 

उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं खासतौर से बेलगावी में। हिंदू जनजागृति समिति के प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने कहा कि हिंदू संगठनों ने प्रत्येक पंडाल के लिए 150 रुपये का बजट तय किया है, जहां ये पोस्टर लगाए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता एम बी जिराली ने बताया कि गणेश उत्सव के सभी आयोजकों ने सावरकर के पोस्टर लगाने का फैसला खुद किया है। 

'कोई भी वीर सावरकर के खिलाफ नहीं' 

उन्होंने बताया कि यह केवल भाजपा का नहीं बल्कि पूरे हिंदू समुदाय का आंदोलन है। जिराली ने दावा किया, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरमैया जैसे एक या दो व्यक्तियों को छोड़कर कोई भी वीर सावरकर के खिलाफ नहीं बोला।’’ 

Latest India News