A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Monsoon Update: अगले 2-3 दिनों में केरल पहुंच सकता है मॉनसून, जानें क्या है पूरे देश का हाल

Monsoon Update: अगले 2-3 दिनों में केरल पहुंच सकता है मॉनसून, जानें क्या है पूरे देश का हाल

सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। इसलिए, अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।

Rain- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Rain

Highlights

  • 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था मॉनसून
  • अगले 5 दिनों में आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की बारिश का अनुमान

Monsoon Update: दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक पखवाड़े पहले बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के प्रभाव के कारण शुक्रवार (27 मई) को केरल में मॉनसून की शुरुआत का अनुमान जताया था। पूर्वानुमान में चार दिनों की ‘मॉडल’ त्रुटि थी। विभाग ने कहा कि मौसम संबंधी नए संकेतों के अनुसार, दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चलनी तेज हो गई हैं।

भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान फिलहाल सामान्य और सामान्य से नीचे है। अगले 5 दिनों में कोई लू की स्थिति नहीं होगी। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जो वहां बारिश का कारण बनेगा। दिल्ली में अगले 2 दिनों तक बादल छाए रहेंगे।

अगले दो से तीन दिनों में केरल में मॉनसून की शुरुआत
सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार केरल तट और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। इसलिए, अगले दो से तीन दिनों के दौरान केरल में मॉनसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।’’ इससे दिल्ली में भी राहत की उम्मीद जताई गई है। मॉनसून वक्त से काफी पहले 16 मई को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पहुंच गया था और च्रकवात के शेष प्रभाव के चलते इसके आगे बढ़ने के आसार थे।

ब्रिटेन स्थित ‘यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग’ में शोधकर्ता अक्षय देवरस ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मॉनसून अब केरल के अक्षांश पर पहुंच गया है। हालांकि, राज्य में बारिश का होना मॉनसून की शुरुआत की घोषणा करने के लिए अभी उचित नहीं है।’’ विभाग ने केरल और लक्षद्वीप में हल्की/मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और अगले पांच दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश का अनुमान जताया है।

यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम कार्यालय ने अगले चार दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इसने कहा कि अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में दूरदराज के क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है।

Latest India News