A
Hindi News भारत राष्ट्रीय POK में बैठे किश्तवाड़ के 23 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

POK में बैठे किश्तवाड़ के 23 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ पुलिस के अनुरोध पर, NIA की विशेष अदालत ने 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं। ये सभी आतंकी किश्तवाड़ जिले के रहने वाले हैं।

किश्तवाड़ जिले के 23 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE किश्तवाड़ जिले के 23 आतंकियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ पुलिस के अनुरोध पर, NIA की विशेष अदालत ने 23 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं। ये सभी आतंकी किश्तवाड़ जिले के रहने वाले हैं, लेकिन सभी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बसे हुए हैं और वहीं से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस थाने चतरू की प्राथमिकी 90/2022 की धारा 120-बी/121-ए/आईपीसी, 13/18/39/यूएपीए, 120बी/121-ए/आईपीसी के तहत ये गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं।

जिन आतंकियों के खिलाफ NIA की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किए उनके नाम इस प्रकार हैं-

  1. मंजूर अहमद उर्फ ताहिर इंकलाबी, पुत्र गुलाम अली नाइक, द्वाल्हेर सिंगपुरा का रहने वाला है
  2. मंज़ूर अहमद, पुत्र अब्दुल रहीम कोहली, ज़ल्ला चतरू का निवासी
  3. गुलाम मोहम्मद गुइजर, पुत्र फकीरा गूजर, तीतवान गुरिनाल तहसील चतरू का रहने वाला है
  4. नजीर अहमद उर्फ शाहीन, पुत्र मोहम्मद अकबर शेख, बाग पुरा तहसील चतरू का निवासी
  5. शब्बीर अहमद जुनैद, पुत्र मोहम्मद ऋषि, सेवा चतरू का रहने वाला
  6. मोहम्मद एलजीबल ऋषि उर्फ ज़म्मिल अंसारी, पुत्र अब्दुल राशिद डेलर चतरू का रहने वाला है
  7. नारायण चिंगम का रहने वाला मोहम्मद अमीन भट, पुत्र कादिर भट्ट
  8. जमाल दीन नाइक उर्फ मुदासिर, पुत्र कादिर, ये सेवा चतरू का निवासी है
  9. शेखपुरा कुचल का रहने वाला हुसैन शेख, पुत्र रसूल शेख
  10. बशीर अहमद रैना उर्फ शौकत, पुत्र गौ-दिन राणा, ये रैना मोहाले कुचाय का रहने वाला है
  11. गुजर अहमद उर्फ जोविद, पुत्र  अब्दुल गफ्फार मलिक, राठर मोहल्ला कुचाल का निवासी
  12. शब्बीर अहमद पुत्र, गफ्फार बेग, निवास- बेघपुरा सिंगपुरा
  13. इम्तियाज अहमद उर्फ तहिक सादिक पुत्र, अब्दुल रजाक, निवास- पहलगाम सिगडी
  14. बशीर अहमद पुत्र, गुलाम कादिर, निवास पहलगाम सिगडी
  15. मोहम्मद शफी उर्फ अमजद पुत्र, मो. अफजल वानी, निवास- शेरी सिगडी
  16. नबी वानी उर्फ मजीद पुत्र, मो. अकबर वानी, शेरी सिगडी का रहने वाला
  17. अब्दुल करीम उर्फ इस्माइल पुत्र, मोहिदीन राठेर , क्वाथ मुगल मैदान का निवासी
  18. गुलाबू पुत्र, हाशिम गुइजर, निवास- रहलथल मुगल मैदान
  19. फारूक अहमद गनी पुत्र, गुलाम अहमद गनी, निवास- टेलर मारवाह
  20. मो. हनीफ शेख पुत्र, गुलाम हुसैन शेख, निवासी- सतरवागन मारवाह
  21. मुश्ताक अहमद उर्फ हर्रारा पुत्र, अब्दुल अज़ीज़ वानी, सुंदर दच्छन का रहने वाला है
  22. मो. इफरान खांडे पुत्र, मो. मुख्ता खांडे, ये निचला टंडेर दच्छन का निवासी है
  23. मो. रफीक खांडे उर्फ खालिद पुत्र, मो. मुख्त्यार खांडे, निवासी- कुरसा सुंदर दच्छन

गैर-जमानती वारंट पर एसएसपी किश्तवाड़ ने क्या कहा 
वहीं एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल-JKPS ने कहा कि मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) डीएसपी पीसी किश्तवाड़ पुलिस के विशाल शर्मा ने चिनाब घाटी और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में अशांति पैदा करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने के लिए विशेष एनआईए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। ये आरोपी भारत सरकार से जम्मू-कश्मीर को अलग करने के नापाक मंसूबे के साथ भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए अलगाववाद और अलगाववादी नेताओं की मिलीभगत से स्लीपर सेल से जुड़े। मामले की आगे की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें-

NCP के पोस्टर में मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किए गए अजित, शरद पवार ने भी कही ये बात, MVA के साथी दलों की टेंशन बढ़ी

रैपिडो चालक ने महिला से की छेड़छाड़, फोन भी छीना, चलती बाइक से कूद गई युवती; VIDEO
 

Latest India News