A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मिजोरम हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने का ऐलान

मिजोरम हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने का ऐलान

PMO ने ट्वीट किया, ''मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने मिजोरम में दुखद पत्थर खदान ढहने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया। रुपये की अनुग्रह राशि। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।''

मिजोरम हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख- India TV Hindi Image Source : ANI मिजोरम हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

मिजोरम में पत्थर के खदान धंसने से हुए दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। साथ ही घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया है। PMO ने ट्वीट किया, ''मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने मिजोरम में दुखद पत्थर खदान ढहने के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया। रुपये की अनुग्रह राशि। प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार  रुपये दिए जाएंगे।''

हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत

बता दें, दक्षिण मिजोरम के हनहथियाल जिले में सोमवार को ढही पत्थर की एक खदान के मलबे से दो और शव बरामद किए गए हैं, जिससे इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में पश्चिम बंगाल के पांच, झारखंड और असम के दो-दो तथा मिजोरम के लुंगलेई जिले का एक श्रमिक शामिल है। 

दो लोग अभी भी लापता

हनथियाल कस्बे से करीब 23 किलोमीटर दूर मौदढ़ गांव में सोमवार को पत्थर की खदान धंसने से वहां काम कर रहे कुल 12 लोग लापता हो गए थे। हनहथियाल के जिला उपायुक्त आर लालरेमसंगा ने कहा, “मंगलवार रात सघन तलाशी अभियान के बाद मलबे से दो और शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पत्थर की खदान के मलबे में दबे कुल 12 लोगों में से 10 का पता लगा लिया गया है।” उन्होंने बताया कि दो श्रमिक अब भी लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। 

Latest India News