कर्नाटक का दक्षिण कन्नड़ जिले के मूडबिद्री में पुलिस ने एक बदमाश का पीछा कर उसे फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तौसीफ उर्फ पप्पी के रूप में हुई है, जो कल्लडका का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बुधवार सुबह पुलिस ने खास जानकारी के आधार पर बदनाम बदमाश तौसीफ़ के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली कि वो मूडबिद्री इलाके में एक कार में घूम रहा है। पुलिस को मूडबिद्री के बाहरी इलाके कोडंगल्लू के पास तौसीफ के आने की जानकारी मिली।
कार को रिवर्स कर भागने लगा
पुलिस इंस्पेक्टर संदेश पी.जी. आरोपी की कार का पीछा कर रहे थे। यह जानते हुए कि पुलिस उसका पीछा कर रही है, तौसीफ़ ने अपनी कार को तेज स्पीड में रिवर्स कर भागने की कोशिश की। जल्दबाजी में कार एक नाले में गिर गई और फंस गई।
अलग-अलग थानों में 5 केस दर्ज
पुलिस ने तौसीफ को फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार कर लिया। कार से तलवार और मादक पदार्थ MDMA ज़ब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में करीब 5 केस दर्ज हैं और बंटवाल सिटी पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एक राउडी शीट खोली गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के सेक्शन 8(c), 22(c), आर्म्स एक्ट के सेक्शन 3, 25(1B)(a), मूडबिद्री क्राइम नंबर 200/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें-
एनकाउंटर के बाद कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया का हत्यारा गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी भी जख्मी
दिल्ली में घर बैठे बुक कर सकेंगे फेवरेट शराब, मोबाइल ऐप पर दिखेगा स्टॉक, जान लीजिए सबकुछ
Latest India News