Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के हत्यारे का किया एनकाउंटर, 1 पुलिसकर्मी भी जख्मी

पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के हत्यारे का किया एनकाउंटर, 1 पुलिसकर्मी भी जख्मी

कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्डू को मार गिराया।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Malaika Imam Published : Dec 17, 2025 03:58 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 04:39 pm IST
मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पंजाब की मोहाली पुलिस को हाल ही में हुए कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की हत्या के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। लालड़ू इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी हरपिंदर उर्फ मिड्डू मारा गया।

एसएएस नगर पुलिस को आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जब पुलिस की टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, तो आरोपी ने भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी हरपिंदर मारा गया। पीछा करने और मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक जवान भी घायल हो गया, जिनका इलाज चल रहा है।

कौन था आरोपी मिड्डू?

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया आरोपी हरपिंदर मूल रूप से तरनतारन के नौशेरा पन्नुआं का रहने वाला था। वह मोहाली में हुए चर्चित कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध के रूप में वांछित था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरपिंदर एक शातिर अपराधी था और वो पहले ही कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा। उसका आपराधिक इतिहास गंभीर था।

एक आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऐशदीप मॉस्को से हत्या करवाने के इरादे से आया था और मस्कट के लिए उड़ान भरते समय पकड़ा गया। दूसरा आरोपी जुगराज सिंह अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र से है, जो इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और डोनी बल गैंग का सक्रिय सदस्य है।

इसके अलावा शूटर करण और आदित्य दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं, जो फिलहाल फरार हैं। इसके साथ ही रेकी (जासूसी) करने वाले आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है, ऐसा पुलिस का दावा है। डोनी बल गैंग, लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग की विरोधी गैंग है। राणा बलाचौरिया पर लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया के करीबी होने का आरोप है।

इस हत्या मामले में 6 आरोपी

कुल मिलाकर इस मामले में 6 आरोपी हैं, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किया जा चुका है और 1 को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। एक पुलिस कर्मी भी इसमें घायल हुआ है। दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया शख्स ऐशदीप की निशानदेही पर ही इस आरोपी हरपिंदर का क्लू मिला था, जिसे आज पुलिस ने मार गिराया।

बता दें कि मोहाली में निजी कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान 15 दिसंबर की शाम कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सोहाना इलाके में कुछ दिनों से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दिग्विजय को तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में अस्थायी तौर पर बंद होंगे टोल प्लाजा? प्रदूषण पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 हफ्ते में फैसला लेने को कहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर क्यों भड़के CM उमर अब्दुल्ला? बोले- 'यह घटना शर्मनाक है...', महबूबा मुफ्ती का भी लिया नाम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement