Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में इथियोपिया से रवाना हुए ओमान, जानें क्या है कार्यक्रम

पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा के अंतिम चरण में इथियोपिया से रवाना हुए ओमान, जानें क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोर्डन और इथियोपिया की यात्रा के बाद अब ओमान के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह दोनों देशों के बीच रणनीतिक समझौतों को मजबूत करने के साथ कई अन्य साझेदारियों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 17, 2025 04:29 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 04:29 pm IST
प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया से ओमान को हुए रवाना। - India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया से ओमान को हुए रवाना।

अदीस अबाबा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 4 दिवसीय विदेश दौरे के क्रम में बुधवार को इथियोपिया से ओमान के लिए रवाना हो गए। यह उनकी तीन देशों की यात्रा का अंतिम चरण है। इथियोपियाई प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने खुद मोदी को हवाई अड्डे तक कार से पहुंचाया और व्यक्तिगत रूप से विदाई दी। सोशल मीडिया पोस्ट में अबी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उम्मीद है हमें फिर मिलने का अवसर मिलेगा। हमारे राष्ट्र हमेशा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों से जुड़े रहेंगे।"

पीएम मोदी ने अफ्रीकी देशों के साथ रिश्तों को किया मजबूत

पीएम मोदी की पूर्वी अफ्रीकी राष्ट्र की पहली यात्रा के दौरान दोनों देशों ने ऐतिहासिक संबंधों को 'रणनीतिक साझेदारी' के स्तर पर ऊंचा उठाया। उन्होंने अबी के साथ व्यापक वार्ता की, जिसके बाद दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) के आदान-प्रदान को见证 किया। एमओयू संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के प्रशिक्षण, सीमा शुल्क मामलों में पारस्परिक प्रशासनिक सहायता और इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना के क्षेत्रों में हस्ताक्षरित हुए। दोनों पक्षों ने जी20 के तहत ऋण पुनर्गठन, अधिक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद छात्रवृत्तियां, इथियोपियाई लोगों के लिए एआई लघु कोर्स और मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य देखभाल के लिए समर्थन की घोषणा की। 

इथियोपिया की संसद में जब बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को जब संबोधित किया तो वहां के सांसद भाव-विभोर हो उठे। हर कोई पीएम मोदी से हाथ मिलाने और उन्हें सुनने को बेताब दिखाई दिया। पीएम मोदी की दीवानगी का आलम ये रहा कि कई सांसदों ने प्रधानमंत्री के हाथों को प्यार से चूम लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री  दोनों देशों को क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और कनेक्टिविटी में "प्राकृतिक साझेदार" बताया। बता दें कि इथियोपिया  दुनिया की 18वीं ऐसी संसद है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि इथियोपियाई संसद को संबोधन के बाद मंत्रियों और सांसदों से बातचीत करके प्रसन्नता हुई।

इथियोपिया ने दिया सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को इथियोपिया ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान ...द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया...से नवाजा। पीएम मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले वैश्विक राष्ट्राध्यक्ष हैं। उन्होंने इथियोपियाई पीपुल्स रिप्रेजेंटेटिव्स हाउस में 'एक पेड़ मां के नाम' पहल और इथियोपिया की ग्रीन लेगेसी पहल के तहत एक पौधा भी रोपा, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि "दो राष्ट्र, दो परंपराएं, एक साझा वादा - मां पृथ्वी का सम्मान और हरित भविष्य का निर्माण। मोदी ने बुधवार को इथियोपिया यात्रा के परिणामों पर जोर देते हुए कई समझौतों पर हस्ताक्षर को "विकास और जन-केंद्रित विकास" पर केंद्रित द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में "महत्वपूर्ण" कदम बताया। बता दें कि पीएम मोदी ने अब ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के निमंत्रण पर वहां की यात्रा कर रहे हैं। 

ओमान में ये है कार्यक्रम

पीएम मोदी ओमान में सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के साथ-साथ मजबूत व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है और दिसंबर 2023 में सुल्तान तारिक की भारत की राजकीय यात्रा के बाद हो रही है। पीएम मोदी ओमान में भारतीय प्रवासी समुदाय को भी संबोधित करेंगे। यह उनकी ओमान की दूसरी यात्रा होगी। विदेश में अपने बयान में कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, कृषि और संस्कृति सहित द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement