A
Hindi News भारत राष्ट्रीय VIDEO: बाइक सवार को SP ने की लात मारने की कोशिश, CM के काफिले के लिए कर रहे थे ट्रैफिक कंट्रोल

VIDEO: बाइक सवार को SP ने की लात मारने की कोशिश, CM के काफिले के लिए कर रहे थे ट्रैफिक कंट्रोल

मैसुरु में एसपी ने एक बाइक सवार को लात से मारने की कोशिश की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। सीएम सिद्धारमैया के लिए ट्रैफिक कंट्रोल करते समय यह घटना सामने आई।

एसपी ने बाइक सवार को लात से मारने की कोशिश की। - India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT एसपी ने बाइक सवार को लात से मारने की कोशिश की।

मैसुरु: कर्नाटक में मैसुरु के पास सुत्तूर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एसपी ने एक बाइक सवार को लात से मारने की कोशिश की। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां सीएम सिद्धारमैया एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इससे सड़क पर काफी ज्यादा भीड़ होने गई और ट्रैफिक जाम लग गया। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए एसपी को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। इसी दौरान ट्रैफिक कंट्रोल करते समय एसपी ने बाइकर पर लात से हमला कर ने की कोशिश की। 

सीएम के कार्यक्रम के चलते लगा जाम

दरअसल, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के लिए ट्रैफिक मैनेज करने के दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक बाइकर को लात मारने की कोशिश की। पुलिसकर्मी की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूरी घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। यहां मैसुरु के पास सुत्तूर में सीएम सिद्धारमैया एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद CM वापस लौट रहे थे। चूंकि उत्सव में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे सड़क पर जाम लग गया। वहीं CM के लिए रास्ता बनाने के लिए खुद मैसूरु के SP मल्लिकार्जुन बालादंडी मैदान में उतर गए। 

ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सड़क पर उतरे थे एसपी

इसी दौरान लाइन काटकर आगे बढ़ने की एक कोशिश कर रहे बाइकर पर SP को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे लात मारने की कोशिश की। इसका वीडियो लोगों ने बना लिया। CM सिद्धरामैया ने दोपहर करीब डेढ़ बजे मेले में एक एग्रीकल्चर सेमिनार का उद्घाटन किया और जल्दी से अपने दोस्त नरसेगौड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार्यक्रम से निकल गए। मेले में हजारों लोग आए थे, जिससे कई किलोमीटर तक ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस को तंग सड़कों पर मुख्यमंत्री की गाड़ी के लिए रास्ता बनाने में बहुत मुश्किल हुई। इस दौरान एसपी बालदंडी खुद सड़क पर उतर आए थे। मुख्यमंत्री की गाड़ी के लिए रास्ता बनाने के लिए वे भी ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-

जंगल के बीच प्लास्टिक के बोरे में बंधी मिली महिला, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

'मुंबई का मेयर महायुति का होगा...', एकनाथ शिंदे का ऐलान, उद्धव ठाकरे को भी दे दी बड़ी सलाह

Latest India News