A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Pragati Maidan Corridor: नया भारत समस्याओं का समाधान भी करता है और नए संकल्प भी लेता है: पीएम मोदी

Pragati Maidan Corridor: नया भारत समस्याओं का समाधान भी करता है और नए संकल्प भी लेता है: पीएम मोदी

Pragati Maidan Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 'एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना' की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने कहा- ''आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार मिला है।''

'एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना' की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन - India TV Hindi Image Source : ANI PM मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 'एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना' की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का किया उद्घाटन 

Highlights

  • प्रगति मैदान टनल और 5 अंडरपास लोगों के आवागमन के लिए खोला गया
  • छह लेन का है यह कॉरिडोर
  • इससे दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी

Pragati Maidan Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 'एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना' की मुख्य सुरंग और 5 अंडरपास का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा-'' यह नया भारत है। समस्याओं का समाधान भी करता है, नए संकल्प भी लेता है और उन संकल्पों को सिद्ध करने के लिए प्रयास भी करता है।'' उन्होंने कहा- '' आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपहार मिला है। इतने कम समय में इस कॉरोडोर को तैयार करना आसाना नहीं था। जिन सड़कों के आसपास यह कॉरिडोर बना है, वे सड़कें दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़कें हैं। इस सभी मुश्किलों के बीच कोरोना आ गया।''

Image Source : ANI  Pragati Maidan Corridor

'कई बाधाओं के बाद भी पूरी हुई परियोजना'

पीएम ने कहा- ''इस परियोजना को COVID सहित कई बाधाओं से गुजरना पड़ा। फिर हमारे देश में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाते हैं, ऐसी परियोजनाओं की प्रक्रिया को बाधित करते हैं। लेकिन हमने इसे पूरा किया।''

Image Source : ANIPragati Maidan Corridor

'मेट्रो की वजह से सड़कों पर कम हुई गाड़ियां'

उन्होंने कहा- ''देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए 'स्टेट ऑफ द आर्ट' सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है। दिल्ली-NCR में बढ़ते मेट्रो के नेटवर्क की वजह से अब हजारों गाड़ियां सड़कों पर कम चल रही हैं। इससे भी प्रदूषण को कम करने में बहुत मदद मिली है। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल से भी दिल्ली को मदद मिली है।''

पीएम ने कहा- ''गतिशक्ति मास्टरप्लान सबको साथ लेकर, सबको विश्वास में लेकर, सबका प्रयास का ही एक माध्यम बन गया है। कोई प्रोजेक्ट लटके नहीं, सारे विभाग तालमेल से काम करें, हर विभाग को पूरी जानकारी हो, इस सोच को लेकर गतिशक्ति का निर्माण हुआ है।''

Latest India News