A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जनरल रावत का असामयिक निधन सशस्त्र बलों, देश के लिए अपूरणीय क्षति: राजनाथ सिंह

जनरल रावत का असामयिक निधन सशस्त्र बलों, देश के लिए अपूरणीय क्षति: राजनाथ सिंह

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से दुखी हूं।

Rajnath Singh, Rajnath Singh Bipin Rawat, Anurag Thakur Bipin Rawat, Bipin Rawat- India TV Hindi Image Source : PTI रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में CDS जनरल बिपिन रावत की मृत्यु हो जाने पर गहरा दुख जताया।

Highlights

  • राजनाथ सिंह ने कहा, जनरल रावत का असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
  • राजनाथ सिंह ने कहा, पहले सीडीएस के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों को एक सूत्र में पिरोने की योजना तैयार की थी।
  • गृह मंत्री अमित शाह ने भी जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर शोक प्रकट किया।

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु हो जाने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनका असामयिक निधन सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भारतीय वायु सेना ने कहा कि जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई।

‘जनरल रावत ने हमारी सेनाओं को एक सूत्र में पिरोने की योजना तैयार की थी’
सिंह ने ट्वीट किया, 'तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ। उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।' सिंह ने कहा कि जनरल रावत ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की है। पहले सीडीएस के रूप में उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों को एक सूत्र में पिरोने की योजना तैयार की थी।'


‘इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है’
सिंह ने कहा, 'इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, जिनका वर्तमान में सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।' वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वह देश के उन बहादुर सैनिकों में थे जिन्होंने अत्यंत लगन से मातृभूमि की सेवा की।

‘भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से दुखी हूं’
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, 'भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से दुखी हूं। उन्होंने वीरता के साथ देश की सेवा की और भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम किया। उनकी अनुकरणीय सेवा को देश कभी नहीं भूलेगा।'

Latest India News