A
Hindi News भारत राष्ट्रीय शिमला में लैंडस्लाइड से शिव मंदिर ढहा, आपदा के वक्त 25-30 श्रद्धालु थे मौजूद, 5 शव निकाले गए; VIDEO

शिमला में लैंडस्लाइड से शिव मंदिर ढहा, आपदा के वक्त 25-30 श्रद्धालु थे मौजूद, 5 शव निकाले गए; VIDEO

सावन सोमवार होने की वजह से मंदिर में सुबह से भीड़ थी। इसी दौरान लैंडस्लाइड हुआ और ये लोग मलबे में दब गए हैं। आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे।

shimla shiv temple- India TV Hindi Image Source : INDIA TV शिमला में शिव मंदिर पर भूस्खलन

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते समर हिल इलाके में भगवान शिव का एक मंदिर ढह गया जिसके मलबे में कई श्रद्धालुओं के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। अभी तक 5 शव निकाले जा चुके हैं, बाकी की तलाश जारी है।

सावन सोमवार होने की वजह से सुबह मंदिर में कफी लोग पूजा करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान लैंडस्लाइड हुआ और ये लोग मलबे में दब गए हैं। आपदा के वक्त मंदिर में 25-30 लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि अब तक 5 शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, "स्थानीय प्रशासन उन लोगों को बचाने के लिए मलबे को हटाने के लिए काम कर रहा है जो अभी भी फंसे हो सकते हैं।"

सोलन में बादल फटने से 7 की मौत
वहीं, सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई है। रविवार रात को बादल फटने से जादोन गांव में दो मकान बह गए और हादसे में छह लोगों को बचा लिया गया जबकि सात अन्य की मौत हो गई। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में की गई है।

(रिपोर्ट- पूनम शर्मा)

यह भी पढ़ें-

Latest India News