A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, इस एक शर्त पर मिली शो ऑन एयर करने की छूट

रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, इस एक शर्त पर मिली शो ऑन एयर करने की छूट

रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील टिप्पणी की थी जिसके बाद इस शो को लेकर काफी विवाद हुआ था और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

Ranveer Allahbadia- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO रणवीर अल्लाहबादिया

'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में को लेकर चर्चा में आए यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 'द रणवीर शो' को जारी रखने की इजजात दे दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी है कि वह शो को पब्लिश करते वक्त मर्यादाओं का ख्याल रखें। कोर्ट ने शर्त रखी है कि रणवीर को एक अंडरटेकिंग देनी होगी, जिसमें वह यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके शो में नैतिकता का स्तर बना रहे, ताकि सभी उम्र के दर्शक इसे देख सकें। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि ये राहत इसलिए दी गई है क्योंकि इस शो से 280 लोगों की आजीविका जुड़ी है।

रणवीर नहीं जा सकते विदेश

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने विदेश यात्रा के मुद्दे पर फिलहाल कोई छूट नहीं दी है। कोर्ट ने कहा कि जांच में पूरा सहयोग देने के बाद इस मांग पर विचार किया जा सकता है।

केंद्र सरकार को भी मिले अहम निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने विवाद के बीच आज केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी कर बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र से ऑनलाइन सामग्री को विनियमित करने को कहा है और इसके लिए कोर्ट ने संबंधित लोगों से राय मांगने को कहा है।

बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लील टिप्पणी की थी जिसके बाद इस शो को लेकर काफी विवाद हुआ था और उन पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। अब कोर्ट के इस फैसले से उनको राहत मिली है।

यह भी पढ़ें-

रणवीर अल्लाहबादिया ने पुलिस के सामने किया नया खुलासा, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में जाने की बताई वजह

पहले सुनाई खरी-खोटी, अब रणवीर अल्लाहबादिया के सपोर्ट में दिखे सिंगर, कही ये बातें

Latest India News