रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से भी जाना जाता है। वह इन दिनों समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले को लेकर विवादों में बने हुए हैं। शो में आए एक कंटेस्टेंट के माता-पिता पर भद्दे कमेंट करने के बाद से वह मुश्किल में हैं। इस बीच, अब 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में उन्होंने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती मान ली है और इस शो में जाने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। रणवीर ने कहा कि उनसे भूल हो गई है।
समय रैना के शो में जाने की ये थी वजह
'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में कल रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने अपनी गलती को कबूल कर लिया है। रणवीर ने पुलिस को बताया कि समय रैना उसका दोस्त है। इसी वजह से वह शो में गए थे। रणवीर ने यह भी दावा किया कि उसने शो में जाने के लिए पैसे चार्ज नहीं किए थे। रणवीर ने पुलिस को बताया कि हम युट्यूबर हैं और इसी वजह से एक-दूसरे के शो पर दोस्ती के चलते आते जाते रहते हैं।
शो के लिए रणवीर ने लिए थे पैसे?
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने बयान में आगे यह भी कहा है कि जिस लाइन को लेकर इतना बड़ा विवाद हुआ है उस लाइन को बोलना उसकी गलती थी। रणवीर ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूला और कहा कि उससे गलती हो गई है। यह भी कहा कि मुझे उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मुझे यह सब बोलने के लिए पैसे नहीं मिले। युट्यूबर से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में महाराष्ट्र साइबर ने पांच घंटे पूछताछ की। इसी दौरान यह खुलासा हुआ है।
क्या है इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद?
बता दें कि समय रैना यूट्यूब पर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' नाम का एक शो भी चलाते हैं जो एक डार्क कॉमेडी शो है। इसमें फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने शिरकत की थी और उसी दौरान उनके कमेंट से ये शो विवादों में फंस गया है। इस शो से जुड़े अब सभी लोग कानूनी पचड़े में फंस गए। इसको लेकर रणवीर और समय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।