A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Terrorism In Jammu-Kashmir: आतंकवाद पर सेना की बड़ी कार्रवाई, बारामूला में दो आतंकियों को मार गिराने के बाद भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Terrorism In Jammu-Kashmir: आतंकवाद पर सेना की बड़ी कार्रवाई, बारामूला में दो आतंकियों को मार गिराने के बाद भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Terrorism In Jammu-Kashmir: बारामूला में पुलिस ने सेना (52RR) के साथ बारामूला के दुदबग-टीवाई शाह वन क्षेत्र में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया।

Terrorism In Jammu-Kashmir- India TV Hindi Terrorism In Jammu-Kashmir

Highlights

  • आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया
  • AK-47 के लिए 1,460 गोलियां और पेड़ के नीचे से बैग मिला
  • सोपोर जिले में चली मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया

Terrorism In Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को एक आतंकवादी ठिकाने का पता चलने के बाद भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि एक विश्वसनीय स्रोत के विशेष सूचना पर बारामूला में पुलिस ने सेना के 52RR के साथ बारामूला के दुदबग-टीवाई शाह वन क्षेत्र में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और गोला-बारूद बरामद किया।' सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था और इस दौरान दो पेटी गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें AK-47 के लिए 1,460 गोलियां और पेड़ के नीचे एक अंडरग्राउंड ठिकाने से एक बैग मिला है। बरामद सभी सामग्री को जांच के उद्देश्य से पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि गोला-बारूद की समय पर बरामदगी ने किसी भी संभावित अप्रिय घटना को विफल कर दिया है और कश्मीर घाटी में शांति और सद्भाव को पटरी से उतारने की आतंकवादी संगठनों की नापाक योजनाओं को विफल कर दिया है। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

सोपोर के बोमई इलाके में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू करने के बाद बुधवार रात सोपोर शहर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में एक आम नागरिक भी घायल हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि दोनों आम नागरिकों पर हमले की साजिश रच रहे थे। 

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए आतंकवादियों की पहचान सोपोर के मोहम्मद रफी और पुलवामा के कैसर अशरफ के रूप में हुई है। आतंकवादी रफी पर इससे पहले दो बार पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों कई आतंकी अपराधों में शामिल थे। सूचना के अनुसार वे सोपोर क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।’’

Latest India News