A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत-चीन सीमा के मुद्दे संवेदनशील होते हैं, प्रणब दादा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिली नसीहत: रिजिजू

भारत-चीन सीमा के मुद्दे संवेदनशील होते हैं, प्रणब दादा और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मिली नसीहत: रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''2005 में जब हम विपक्ष में थे और बॉर्डर के विषय को उठाया था तब प्रणब दादा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझे बुलाकर कहा था कि भारत-चीन सीमा के मुद्द संवेदनशील होते हैं। उसे उजागर न करके आंतरिक रूप से निपटना चाहिए।''

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू- India TV Hindi Image Source : PTI केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

भारत-चीन के मुद्दे पर चर्चा को लेकर एक तरफ जहां कांग्रेस बीजेपी को लगातार घेर रही है, वहीं बीजेपी का बयान आया है कि भारत-चीन सीमा के मुद्दे संवेदनशील होते हैं। उसे उजागर न करके आंतरिक रूप से निपटना चाहिए। बीजेपी का कहना है कि ये बात उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिली नसीहत के बाद सीखी है।  

2005 में कांग्रेस ने ये बोला

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ''2005 में जब हम विपक्ष में थे और बॉर्डर के विषय को उठाया था तब प्रणब दादा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुझे बुलाकर कहा था कि भारत-चीन सीमा के मुद्द संवेदनशील होते हैं। उसे उजागर न करके आंतरिक रूप से निपटना चाहिए।''

2008 में भी चर्चा नहीं हुई

रिजिजू ने कहा, ''2008 में चीनी राष्ट्रपति जब भारत आए थे तब भी हमने चर्चा की मांग की तब भी यही कहा गया। आडवाणी जी उस वक्त विपक्ष के नेता थे उन्होंने इस पर हामी भरी थी कि इसे बिना उजागर किए सुलझाया जाए। आज वही कांग्रेस बार-बार इसे चर्चा में लाने की मांग कर रही है।'' 

Latest India News