A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ऑनलाइन मेवा खरीद रही महिला से ठगी, बैंक अकाउंट से उड़ाए 3 लाख से ज्यादा रुपए, मामला दर्ज

ऑनलाइन मेवा खरीद रही महिला से ठगी, बैंक अकाउंट से उड़ाए 3 लाख से ज्यादा रुपए, मामला दर्ज

पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के पनवेल में 54 साल की एक महिला से ऑनलाइन सूखे मेवे खरीदने के दौरान तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

Woman cheated- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PIC पनवेल पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है

ठाणे: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन सूखे मेवे खरीद रही एक महिला के साथ 3 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस ने ये जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला?

महाराष्ट्र के पनवेल में 54 साल की एक महिला से ऑनलाइन सूखे मेवे खरीदने के दौरान तीन लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार उसने 20 सितंबर को फेसबुक पर मेवे की एक दुकान का विज्ञापन देखा और कुछ सूखे मेवे का ऑर्डर दिया।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया कि जब महिला ने विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया, तो दूसरी ओर से व्यक्ति ने उसे यूपीआई-आधारित ऐप के माध्यम से भुगतान करने के तरीके के बारे में बताया। महिला ने जब निर्देशों का पालन किया तो दूसरी ओर से बताया गया कि लेनदेन विफल हो गया है, लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से 3,09,337 रुपए निकाल लिए गए हैं। 

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने दोबारा उस व्यक्ति से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला मंगलवार को पनवेल पुलिस थाने में दर्ज किया गया और जांच जारी है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

जनता को महंगाई से मिलेगी निजात, नए साल में 450 रुपए में मिल सकता है सिलेंडर

मध्य प्रदेश: बंगले का पता बदलने पर क्या बोले  पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान? जनता को लेकर कही ये बात

Latest India News