A
Hindi News भारत राजनीति AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का भड़काऊ बयान-'बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो मस्जिदें नहीं बचेंगी'

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का भड़काऊ बयान-'बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो मस्जिदें नहीं बचेंगी'

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो मस्जिदें नहीं बचेंगी।

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का भड़काऊ बयान-'बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो मस्जिदें नहीं बचेंगी'- India TV Hindi Image Source : INDIA TV AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का भड़काऊ बयान-'बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो मस्जिदें नहीं बचेंगी'

असम से सांसद और AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो मस्जिदें नहीं बचेंगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए 3500 मस्जिदों की लिस्ट तैयार है।

अजमल का यह भड़काऊ बयान इन दिनों सुर्खियां बंटोर रहा है। एक वीडियो में अजमल हजारों लोगों की भीड़ के सामने खड़े होकर कह रहे हैं कि सरकार देश की मस्जिदों को तोड़ने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि अगर असम में फिर से बीजेपी की सरकार आई तो असम में मस्जिदें दिखाई नहीं देंगी। अजमल ने कहा कि साढ़े 3 हजारों मस्जिदों की लिस्ट तैयार है और अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो ये मस्जिदें तोड़ दी जाएंगी।

उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा-' अगर अगली बार असम में अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो आपको बुर्का पहनकर आने की इजाज़त नहीं होगी, आप चेहरे पर दाढ़ी नहीं रख सकेंगे, आपको सिर पर टोपी पहनने की इजाज़त नहीं होगी। मस्जिदों में अज़ान भी नहीं होगी।' 

अजमल ने अपने भाषण में लोगों से सवाल पूछा- ये सब जानते हुए भी आप किसी और तरीके से बीजेपी का सपोर्ट करेंगे?क्या ये भूल आप करेंगे? इसके बाद अजमल ने कहा-'उन्होंने सारी मस्जिदों को टारगेट किया है। अभी भी उनकी लिस्ट में 3500 मस्जिदें हैं। 3500 मस्जिदों की लिस्ट तैयार है। अगर फिर से वो आएंगे तो सारी मस्जिदें तोड़ देंगे।'

पढ़ें:- Subhash Chandra Bose Jayanti: पीएम मोदी ने किया नमन, कोलकाता में जारी करेंगे सिक्का और डाक टिकट

पढ़ें:- Indian Railways: फरवरी के पहले सप्ताह से रेल यात्रियों को मिलेगी ई-कैटरिंग सुविधा, ऐसे बुक कर सकते हैं खाना

देखें वीडियो-

 

Latest India News