A
Hindi News भारत राजनीति बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'भाजपा तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'भाजपा तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी'

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और आगामी चुनावों में पार्टी के ‘‘निर्णायक घटक’’ के रूप में उभरने की उम्मीद है।

BJP president Amit Shah said, "BJP will fight the elections in Telangana on its own."- India TV Hindi Image Source : PTI BJP president Amit Shah said, "BJP will fight the elections in Telangana on its own."

हैदराबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ेगी। यहां से लगभग 110 किलोमीटर दूर महबूबनगर में एक जनसभा में औपचारिक रूप से पार्टी के अभियान की शुरूआत करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा इस दक्षिणी राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के साथ समझौता नहीं करेगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और आगामी चुनावों में पार्टी के ‘‘निर्णायक घटक’’ के रूप में उभरने की उम्मीद है। शाह ने महबूबनगर के लिए रवाना होने से पहले यहां पत्रकारों से कहा,‘‘हम टीआरएस के साथ कोई राजनीतिक समझौता नहीं करने जा रहे है। भाजपा अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगी। हम तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ भी लड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की ‘‘रूकी हुई प्रगति’’ के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। 

राज्य में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के प्रस्तावित महागठबंधन पर शाह ने कहा कि तेलुगू लोग यह नहीं भूले है कि कांग्रेस ने अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अंजैया और पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव जैसे उनके नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया था। टीआरएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि के चन्द्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी पहले राज्य विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराये जाने के पक्ष में थी लेकिन बाद में उसने अपना रूख बदल लिया। 

उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते है कि मुख्यमंत्री के एक साथ चुनाव कराये जाने की अपनी इच्छा जताने के कुछ दिनों बाद ही राज्य विधानसभा को समय से पहले ही क्यों भंग कर दिया गया। रिपोर्टों के हवाले से भाजपा प्रमुख ने कहा कि राज्य में पिछले चार वर्षों में 4,200 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार की कुछ योजनाओं को तेलंगाना में समुचित ढंग से लागू नहीं किया गया। शाह ने कहा कि टीआरएस सरकार द्वारा बनाये गये नये जिलों में बुनियादी ढ़ांचे की कमी है। 

Latest India News