A
Hindi News भारत राजनीति प्रशांत किशोर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पहले तय कर लें कि आप क्या हैं?

प्रशांत किशोर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- पहले तय कर लें कि आप क्या हैं?

गौरतलब है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि बीजेपी भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और ‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’

Congress, Congress Prashant Kishor, Prashant Kishor BJP- India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रशांत किशोर को दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक ताजा बयान को लेकर शुक्रवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कंसल्टेंट’ (परामर्शदाता) की कोई विचाराधारा नहीं होती। पार्टी ने साथ ही कहा कि प्रशांत किशोर को दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कंसल्टेंट अपने आप को जितना महत्वपूर्ण मानते हैं, अगर मैं और आप भी उनको इतना महत्वपूर्ण मानने लग गए जाएंगे तो फिर देश ये कंसल्टेंट चलाएंगे।’

‘कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती है’
उन्होंने किशोर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या हमने कभी कहा कि देश को बीजेपी मुक्त होना चाहिए? कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती है। आप कंसल्टेंट हैं, टेक्नीशियन हैं, रणनीतिकार हैं कभी टेबल के इस तरफ, कभी उस तरफ। पहले अपने दिमाग में स्पष्ट कर लीजिए कि आप क्या हैं? फिर भाषण दीजिए।’ गौरतलब है कि चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि बीजेपी भारतीय राजनीति के केन्द्र में रहेगी और ‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’

‘किशोर पार्टी के सदस्य नहीं हैं’
गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर रहे किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस सोच के लिए उन पर तंज किया कि जनता बीजेपी को तत्काल उखाड़ फेंकेगी। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें किशोर गोवा में एक निजी बैठक को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। उनके वीडियो पर TMC ने कहा कि किशोर पार्टी के सदस्य नहीं हैं और बयान उनके निजी हैं जबकि कांग्रेस ने आश्चर्य जताया था कि क्या ये बयान चुनाव रणनीतिकार, टीएमसी और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे की समझ की ओर इशारा करती हैं।

Latest India News