A
Hindi News भारत राजनीति राजनीति में मां का साया

राजनीति में मां का साया

राजनीति के क्षेत्र में भी अपने बच्चों को सियासत की बारीकियां सिखाने या उन्हें एक मुक़ाम तक पहुंचाने में मदद करने में मा का कम योगदान नहीं रहा है। आधुनिक युग में यहां कहानी शुरु

विजयाराजे सिंधिया

विजयाराजे सिंधिया अपने पति जीवाजी राव सिंधिया की मृत्यु के बाद कांग्रेस के टिकट पर संसद सदस्य बनीं थीं। बाद में वह कांग्रेस छोड़कर जनसंघ (भाजपा) में शामिल हो गईं।

मां के पद चिन्हों पर चलते हुए उनके बेटे माधवराव सिंधिया और वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी राजनीति में क़दम रखा और सफलता प्राप्त की। माधवराव सिंधिया जहां कांग्रेस से जुड़े रहे वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया बीजेपी से। माधवराव सिंधिया का कुछ साल पहले एक विमान दुर्घटना में दोहांत हो गया जबकि वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री हैं।

नंदनी सत्पथी

नंदनी सत्पथी उड़ीसा की पहली मुख्मंत्री रही हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी जागृत उड़ीसा बनाई और इसी के परचम तले उन्होंने अपने बेटे तथागत को राजनीति के गुर सिखाए जो आज बीजू जनता दल से संसद सदस्य हैं।

Latest India News