A
Hindi News भारत राजनीति गोवा में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज, राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज

गोवा में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज, राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन होने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है।

Manohar Parrikar and Pramod Sawant | Twitter- India TV Hindi Manohar Parrikar and Pramod Sawant | Twitter

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन होने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोवा बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर और विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत के बीच बातचीत हुई। बातचीत के बाद तेंदुलकर ने कहा कि नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज शाम हो जाएगा, हालांकि CM की रेस में प्रमोद सावंत का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है।

वहीं, कांग्रेस के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने कहा, 'हम राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 14 विधायकों के साथ हम राज्य की सबसे बड़ी पार्टी हैं, हमें सरकार बनाने का मौका दिया जाना चाहिए। हमने बता दिया है कि हम बहुमत साबित कर देंगे, गोवा के मुख्यमंत्री के निधन का हमें दुख है।'


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को रात 12.30 बजे सरकार बनाने की संभावना पर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं से बातचीत करने के लिए गोवा पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस ने भी साथ में बहुमत होने की बात करते हुए सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। गोवा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने बताया कि MGP नेता सुधीन धवलिकर भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन इसपर सहमति नहीं बन पाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग में गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के प्रमुख विजय सरदेसाई अपनी पार्टी के 2 विधायकों विनोद पालीकर और जयेश सलगांवकर के साथ आए थे। इनके अलावा उनके साथ 2 निर्दलीय विधायक रोहन खवंटे और गोविंद गावडे भी थे। वहीं, MGP के सुदीन धावलिकर ने बताया कि वह अपने विधायकों के साथ चर्चा के बाद एक घंटे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी पार्टी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में जा रहा हूं। एक घंटे के बाद हम जान सकेंगे कि उम्मीदवार कौन हैं।'

वहीं, भारतीय जानता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम सुझाए गए हैं। आपको बता दें कि प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं जबकि विश्वजीत राणे मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे। राणे ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। इस बीच कांग्रेस ने भी सरकार बनाने का दावा पेश किया है। रविवार रात को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को लिखे गए पत्र में कांग्रेस की ओर से बहुमत होने की बात कही गई है।

Latest India News